AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- अक्षय तृतीया पर परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में लालघाटी गुफा मंदिर पर 21 फीट की भगवान परशुराम मूर्ति की होगी प्राण प्रतिष्ठा
संत गोरक्षा उत्थान समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित रवि पटेरिया ने जानकारी देते हुए कहा अक्षय तृतीया 3 मई को भगवान विष्णु छठे अवतार परशुराम भगवान की 21 फीट की विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी संत नगर सभी माता बहनों से अपील की है 3 मई को सुबह 7:00 बजे नुक्कड़ वाली माता मंदिर पर सभी लोग एकत्र होकर लालघाटी गुफा मंदिर प्रांगण के लिए प्रस्थान करेंगे भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा निर्देश अनुसार बैरागढ़ में जगह-जगह ब्राह्मण समाज एवं हिंदू समाज के लोगों की 3 तारीख गुफा मंदिर के जाने के लिए बैठक चल रही है सभी धर्म प्रेमी बंधुओं अनुरोध है भगवान विष्णु के छठे अवतार अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर परशुराम जन्मोत्सव लालघाटी गुफा मंदिर सम्मिलित हो।
0 Comments:
Post a Comment