AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नल जल योजना का शुभारंभ
संत नगर - भाजपा संत नगर मण्डल द्वारा मण्डल अध्यक्ष कमल वीधानी के नेतृत्व में एक कार्यक्रम हितग्राहियो का आयोजित किया गया यह पखवाडा भाजपा के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चल रहा है जिसमे केन्द्र सरकार ओर प्रदेश सरकार की योजनाओ से जो लाभांवित हुए उनका आयोजन किया जा रहा है।
इसमे उसी तारतम्य में आज भोरी के मिस्टर प्लांट में संत नगर मण्डल द्वारा हितग्राहियो को हर घर नल जल कनेक्शन हेतु हितग्राहियो को बुलाया हितग्राहियो ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हर घर नल जल कनेक्शन देने हेतु आभार व्यक्त किया एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा जी एवं क्षेत्रीय लोकप्रिय विधायक रामेश्वर शर्मा जी का इन सभी हितग्राहियो ने नल जल देने हेतु एवं विकास करने हेतु आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद प्रेषित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से जिले के जगदीश यादव, जिला उपाध्यक्ष राम रेनवाल, जिला मंत्री प्रवीण प्रेमचंदानी, मुख्य रुप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वार्ड के संयोजक नगर केन्द्र के 3 संयोजक विकास मारण ने किया एवं कार्यक्रम का आभार मण्डल अध्यक्ष कमल वीधानी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से मण्डल उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी, मंत्री ओ.पी सिंगरोली, शंकर मेघानी, मीडिया प्रभारी हर्षित दुबे, सह मीडिया प्रभारी राजेश लालवानी, सुमित शर्मा, प्रदीप सबनानी, बृजमोहन सिंगराोली, हेमीचंद पटेल, अनिल प्रजापति, मुकुल मीना, मुन्ना राठौर, अवधेश शर्मा, उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment