AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संस्कार विद्यालय ने बोर्ड परीक्षा परिणाम में मारी बाजी विद्यालय का छात्र हार्दिक जैन जिला स्तर पर प्रथम......
दीपमाला पागारानी संस्कार पब्लिक स्कूल का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 92ः एवं कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम 96ः रहा। विद्यालय में हाई स्कूल में 79 विद्यार्थी एवं हायर सेकण्डरी में 95 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उर्तीण हुए। हाई स्कूल में हार्दिक जैन ने 97.20ः अंको के साथ जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं राज्य स्तर की सूची में मात्र 1 अंक से पीछे रह गया वही हाई स्कूल में विद्यालय स्तर पर कृष्णा टीमानी 96.20ः अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं राहुल केसवानी 95.20ः अंको के साथ तृतीय स्थान पर रहा। हायर सेकण्डरी में वाणिज्य संकाय में हर्ष मूलानी 91.60ः अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहा, जानवी दादवानी 90.60ः अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही तथा साक्षी लेखवानी 89.00ः अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। वही विज्ञान संकाय में सपना मंगलानी 94.40ः अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही, संदीप सेन 89.80ः अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहा एवं हर्षिता देवानी 89.20ः अंको के साथ तृतीय स्थान पर रही। वही संस्था के सचिव बसंत चेलानी ने संस्कार के परीक्षा परिणाम को श्रेष्ठ बताते हुए संस्कार का नाम रोषन करने पर बच्चों एवं अभिभावकों को बधाई दी। उन्होने कहा कि विद्यालय के बच्चों ने कठोर परिश्रम करके उत्कृष्ठ एवं अपेक्षा के अनुरूप परीक्षा परिणाम प्राप्त किया। चन्दर नागदेव ने बच्चों को आर्षीवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था के अध्यक्ष सुषील वासवानी, उपाध्यक्ष सुरेष राजपाल, सचिव बसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव, सह सचिव नरेष वासवानी, लेखा परिक्षक पुरूषोत्तम टिलवानी, कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार झमटानी, गुलाब सेजवानी, नानक परावानी, नारायणदास लालवानी, के.टी. दादलानी, विद्यालय के प्राचार्य आर. के मिश्रा, उपप्राचार्या मीनल नरयानी, प्रधानाचार्या मृदुला गौतम व समस्त षिक्षक व षिक्षकाओं ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई दी।
0 Comments:
Post a Comment