AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- श्री हनुमान जी के प्रकोटत्सव पर संत हिरदाराम नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा।
संत हिरदाराम नगर में श्री हनुमान जी के प्रकोटत्सव पर युवा हिंदू धार्मिक संगठन द्वारा गिद्वानी पार्क हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. संगठन के संरक्षक भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल राजपूत एवं अध्यक्ष राहुल अबोलें के नेतृत्व में यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई मंदिर पर महा आरती करने के बाद समाप्ति हुई. यात्रा में भव्य हनुमान जी की प्रतिमा भी आकर्षण का केंद्र थी जिसका शहर के सभी नागरिकों ने दर्शन एवं पूजन किए जिसको पंडित उमेश महाराज एवं उनके सुपुत्र ने करवाया , यात्रा में सैकड़ों की संख्या में युवा शामिल हुए जो हाथ में भगवा ध्वज लहराते हुए व डीजे की धुन पर नाचते हुए चल रहे थे , राजपूत ने कहा कि आज हमारा देश का युवा हिंदू संस्कृति व सभ्यता के त्यौहार बड़ी धूमधाम से मना रहा है और जब तक हमारा भगवा लहराता रहेगा तब तक हमारे हिंदू धर्म का ध्वज भारत में सिरमौर रहेगा यात्रा में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष राम बंसल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय पाटीदार, जिला मंत्री प्रवीण प्रेमचंदनी ,मंडल अध्यक्ष कमल विधानी ,वरिष्ठ नेता चंद्रप्रकाश इसरानी ,महामंत्री सूरज यादव ,उपाध्यक्ष उमेश नागर ,हेमंत अग्रवाल, पीयूष गिरी, अमित मालवीय, राहुल नागराज ,जितेंद्र राठौर ,अनिल अहिरवार, राहुल नागराज, चीनू अग्रवाल ,योगेश कुमार, नीरज ,रोहित राज ,आकाश, मोहित ,नितिन ,गोलू एवं प्रशांत सहित सैकड़ों की संख्या में युवा मौजूद ।
0 Comments:
Post a Comment