728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल के छात्र अरुण चौकसे ने जिला स्तरीय मेरिट सूची में द्वितीय स्थान.........

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल के छात्र अरुण चौकसे ने जिला स्तरीय मेरिट सूची में द्वितीय स्थान.........


माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश ने बोर्ड परीक्षा परिणाम किया घोषित। प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल के छात्र अरुण चौकसे ने जिला स्तरीय मेरिट सूची में द्वितीय स्थान। ब्रम्हलीन संत शिरोमणि संत हिरदाराम साहिब के आशीर्वाद एवं हमारे मार्गदर्शक एवं प्रेरणा स्त्रोत परम श्रद्धेय  सिद्ध भाऊ जी के मार्गदर्शन में संचालित  लक्ष्मीदेवी  हायर सेकेंडरी स्कूल एवं प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल का कक्षा 10वीं एवं 12वीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम आज माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित किया गया। प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र अरुण चौक से ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला स्तरीय मेरिट सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।  छात्र ने केवल विद्यालय शिक्षण के आधार पर मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया । छात्र के पिता मजदूरी करते हैं । छात्र ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों एवं सिद्धभाऊ के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन को दिया। कक्षा दसवीं के 104 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 94 छात्र उत्तीर्ण हुए परिणाम 90% रहा ,वहीं दूसरी ओर कक्षा 12वीं में 57 छात्र शामिल हुए थे जिसमें से 53 छात्र उत्तीर्ण हुए एवं परीक्षा परिणाम 93% रहा। विद्यालय के छात्र निखिल विश्वकर्मा कक्षा 12वीं में  83.6% अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। वही एलवीएस हायर सेकेंडरी स्कूल का कक्षा 12वीं का परिणाम 99% रहा । कुल 103 छात्रों छात्राओं में से 102 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुई। विद्यालय की छात्रा हिमांशी प्रजापति ने 92.8 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । वहीं कक्षा दसवीं में कुल 102 छात्राओं में से  95 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई। विद्यालय का परीक्षा परिणाम 93% रहा एवं कक्षा दसवीं की छात्रा दिव्या उदासी ने 96.2 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर एल वीएस एजुकेशन सोसाइटी के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं कोषाध्यक्ष  भगवानदास दामानी एवं एकेडमिक  प्रमुख गोपाल गिरधानी ने छात्र अरुण चौकसे को एवं उनके माता-पिता को शॉल श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। गोपाल गिरधानी जी ने कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। दामानीजी ने कहा कि यह  सफलता की प्रथम सीढ़ी है, अभी और आगे बढ़ना है।  समिति के सचिव हीरो ज्ञानचंदानी  ने भी छात्र को इस उपलब्धि पर  शुभकामनाएं प्रेषित की । सह सचिव एससी साधवानीजी ने भी छात्र को अपने बधाई संदेश मे भविष्य में और आगे उन्नति कर अपने माता पिता की सेवा हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल विद्यालय की प्राचार्य आरती कुलकर्णी एवं उपप्राचार्य पंकज उपाध्याय एलबीएस हायर सेकेंडरी की प्राचार्य  जयश्री ममतानी ने भी को छात्र को विशेष उपलब्धि प्राप्त करने पर अपनी  शुभकामनाएं दी। सभी शिक्षकों ने भी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को भविष्य के लिए अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं प्रदान की।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल के छात्र अरुण चौकसे ने जिला स्तरीय मेरिट सूची में द्वितीय स्थान......... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com