AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- एल. आई. सी. अधिकृत प्रीमियम पॉइंट का शुभारम्भ........
आज संत हिरदाराम नगर मे सतगुरु काम्प्लेक्स मिनी मार्केट मे एल. आई. सी. द्वारा अधिकर्त प्रीमियम पॉइंट का शुभारंभ एल. आई. सी .भोपाल मंडल प्रमुख देवाशीष डे एवं बरिष्ठ मंडल प्रबंधक आर बेंकटरमन जी के सयुंक्त कर कमलों द्वारा किया गया। सी. एल .आई. ए . ( CLIA ) दिव्य प्रकाश शर्मा द्वारा इस कार्यालय का संचालन किया जाएगा। इस अवसर पर दोनो बरिष्ठ प्रबंक महोदय के साथ भोपाल मंडल के मार्केटिंग मैनेजर है जी एस यादव ,सेल्स मार्केटिंग मेनेजर अरविन्द सिन्हा ,बैरागढ़ शाखा के शाखा प्रबंधक पवन कुमार अहिरवार ,विजय दीप गुपता जी एवं बैरागढ़ शाखा के समस्त अधिकारी एवं विकास अधिकारी उपस्थित रहे। इस कार्यालय मे आई. आई .सी. प्रीमियम भुगतान के अलावा ,ग्राहक सेवा के साथ आई. आई . सी . अभिकर्ता की नियुक्ती की जा सकेगी । नगर के एल .आई . सी . पालिसी धारकों को प्रीमियम भुगतान हेतु एल . आई . सी . की यह अच्छी सौगात है।
0 Comments:
Post a Comment