AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में ‘आशीर्वाद समारोह’ का अयोजन
भारतीय संस्कृति संस्कारों की पर्याय हैै। हमारा जीवन इन्हीं संस्कारों से सुशोभित रहता है। इन्हीं संस्कारों में से एक है-विद्यालयीन विदाई समारोह। इस भावमय संस्कार को अंगीकार करते हुए देवगामी परमहंस संत हिरदाराम साहिब की अनुकंपा एवं संस्थान के प्रेरणापुरूष परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के मार्गदर्शन तथा पावन सानिध्य में दिनांक 08.04.2022 को नवनिध होसोमल लखानी पब्लिक स्कूल के सभागार में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों हेतु ‘आशीर्वाद समारोह’ का आयोजन किया गया। इस आशीर्वाद समारोह का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को अकादमिक उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करना तथा जीवन मूल्यों के प्रति आस्था, आशावादी दृष्टिकोण, दायित्वबोध का ज्ञान, विनम्रता एवं कृतज्ञता के भाव को व्यावहारिक रूप से आत्मसात करने की अभिप्रेरणा देना रहा।इस कार्यक्रम में संस्था के प्रेरणास्त्रोत परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ (संस्थान अध्यक्ष), ए.सी.साधवानी (सचिव), भगवान बाबाणी (प्रशासनिक अधिकारी), डॉ. अजय कांत शर्मा (विद्यालय प्राचार्य), रीटा गुरबानी (विद्यालय उप-प्राचार्या), डॉ. हिमांश शर्मा (नेचरोपैथी महाविद्यालय के प्राचार्य), कॉर्डिनेटर्स, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्रगण उपस्थित रहे।इस अवसर पर परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने छात्रों को उनके आगामी भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि विद्यालय जीवन में रखी गई - लगन, सकारात्मक विचार शक्ति, संस्कारों के प्रति आस्था रखना आपके आने वाले जीवन को सम्माननीय बनाएगा। विचारों के प्रति सतर्क रहना चाहिए क्योंकि यही हमारे व्यवहार में बदलते हैं। सफल होने के लिए छोटे-छोटे संकल्पों को पूर्ण करने की जिद आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगी। यदि आपको निखरना है तो मोबाईल, सोशल मीडिया के अधिकतम प्रयोग से बचें। पौष्टिक आहार और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, अहंकार की भावना को दरकिनार रखते हुए सभी के साथ विनम्रता का व्यवहार कीजिए। अपने माता-पिता एवं गुरूओं की आज्ञा में रहें, उनके लिए सदा कृतज्ञ रहते हुए उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरने का सच्चा प्रयास करें। साथ ही उन्होंने छात्रों को महाविद्यालयीन जीवन को विशिष्ट बनाने के व्यावहारिक तथ्यों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने लक्ष्य पर केन्द्रित रह कर समाज की निधि बनें।इसी क्रम में सचिव ए.सी.साधवानी ने समस्त छात्रों को आशीर्वाद समारोह की बधाइयां देते हुए कहा कि सन्त साहिब एवं परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी के आदर्शों को अपने जीवन में अवश्य उतारें जिससे आपकी उपलब्धि रूपी सुगंध समाज को महका सके। साथ ही वार्षिक परीक्षा की तैयारी गंभीरता के साथ करें। संस्कारों के प्रति हमेशा सजग रहें।डॉ. हिमांशु शर्मा ने जीवन में गुरूजनों एवं माता-पिता की आज्ञापालन तथा संस्कारों को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि संस्कार के बीज ही आपके भावी जीवन को संवारेंगे। संस्कार ही आपको समाज में सम्मान दिलाते हैं अतः हमेशा विनम्र बनें।विद्यालय प्राचार्य डॉ. अजय कांत शर्मा ने अपने उद्बोधन में सभी छात्रों को इस पावन दिवस की बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय के प्राप्त ज्ञान और संस्कार आपके जीवन की अमूल्य धरोहर हैं जो छात्रों के जीवन को सदा उज्ज्वल करती हैं।इसी तारतम्य में कक्षा 12वीं के विद्यार्थी हिमांक राजवैद्य, लाभांश गौर, काव्य यादव ने अपने विद्यालय जीवन के अनुभवों को बांटते हुए श्रद्धेय सिद्ध भाऊ, ए.सी.साधवानी जी, डॉ. अजय कांत शर्मा, रीटा गुरबानी एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।विद्यालय द्वारा मिस्टर एम.जी.पी.एस. चनप्रीत सिंह, मिस्टर इंटेलिजेंट जीतेश शेवारामानी, मिस्टर स्टूडियस यश दादलानी, मिस्टर सिंसियर यश श्रीवास्तव, मि. कर्टियस पर्व तोलानी, मि.ऑनेस्ट गोपाल धनवानी, मि. डीसेंट करन गेहानी, मि.स्पोर्टस मैन सुधांशु शुक्ला, मि.रिस्पॉसिंबल निखिल आडवानी, मि.साइंटिस्ट काव्य यादव, मि.इन्टरटेनर मुदित रावत, मि.हंबल लोकेश केसवानी, मि.म्यूजिशियन लाभांश गौर, मि.डेलिजेन्ट तन्मय अग्रवाल, मि.स्मार्ट आयुष नागर, मि. पोलाइट मयूर घोलप, मि.अर्लिबर्ड शोभित केवट, गौरव भागवानी, मि.कूल सुमित आहूजा, मि.आबिडियेन्ट चिरंजीव कल्याणे, मि.वेलबिहेव भावेश सावलानी, मि.रेगुलर मिलन चोटरानी एवं कौशल जैन, मि.एलीगेन्ट कृष वाधवानी को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया तथा समस्त छात्रों को आशीर्वाद स्वरूप विद्यालय ट्रॉफी भेंट की गई।कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षिका विंदा दीपक गुहे एवं छात्र अतिशय जैन, लक्की मूलानी, निखिल केसवानी द्वारा किया गया।कार्यक्रम का आभार विद्यालय प्राचार्या रीटा गुरबानी द्वारा व्यक्त किया गया।
0 Comments:
Post a Comment