728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- आईफोन सस्ती कीमत मे दिलाने का फोन पे के माध्यम से ठगी करने वाले ठग को तलैया पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- आईफोन सस्ती कीमत मे दिलाने का फोन पे के माध्यम से ठगी करने वाले ठग को तलैया पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार।


 एप्पल कंपनी का महँगा मोबाईल आईफोन सस्ती कीमत मे दिलाने का प्रलोभन देकर फोन पे के माध्यम से  ठगी करने वाले ठग को तलैया पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार आरोपी से ठगी के 5000/-रुपये एक MIS कंपनी का लैपटाप, एक आईफोन किया जप्त घटना का विवरण- थाना तलैया मे दिः-19.10.2021 को फरि.आसिना अहमद पिता मोह अहमद निवासी म.न 07 कमला पार्क के व्दारा एक सस्ता मोबाईल फोन GENEXT INTERNATIONAL PRIVATE LIMITED का विज्ञापन देखकर व्हाटस अप पर अज्ञात मोबाईल धारक से चैट की व फोन पे के माध्यम से 26,999 रुपये-/ का पेमेन्ट लिया इसके उपरांत न तो फरियादिया के पास मोबाईल आया व उससे संपर्क करने पर उसका मोबाईल बंद आया फरियादिया की रिपोर्ट पर थाने पर अप 0 क्र 0-527/2021 धाराः-420 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया।


 इस अपराध को सुलझाने मे पुलिस उपायुक्त जोन 3 श्री रियाज इकबाल के व्दारा विशेष निर्देश दिये तथा अति.पुलिस उपायुक्त जोन 3 श्री रामस्नेही मिश्रा व सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती बिट्टु शर्मा के मार्ग दर्शन मे साईबर सेल की मदद से अज्ञात आरोपी का नाम पता ट्रेस किया गया, जो कि हर्ष यादव पिता सत्यनारायण यादव निवासी म.न 457 महालक्ष्मी नगर थाना लसुडिया इंदौर का होना पाया गया।


 आरोपी के विरुद्ध जुर्म धारा 420 भादवि का प्रमाणित पाये जाने से गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के कब्जे से एक लैपटाप,एक मोबाईल फोन आईफोन कंपनी का दो एक्सट्रा सिम तथा 5000/- रुपये लगभग जप्त किये ।


उक्त अपराध को सुलझाने मे निम्न अधिकारी/कर्मचारीयो की भूमिका रही है।


1. TI राकेश साहू थाना तलैया भोपाल 

2. SI वाय एस माँझी थाना तलैया भोपाल

3. HC-2893 नेपाल सिंह चौहान थाना तलैया भोपाल

4. C-3241 देवल्लन पाण्डेय थाना तलैया भोपाल 

5. C-3357 दीपेन्द्र सिंह बघेल थाना तलैया भोपाल 

6. HC-1336 मोहन सिंह,C-19 दीपेन्द्र सेंगर, C-310 शिवम (सायबर सेल कार्यालय पुलिस उपायुक्त जोन-03 नगरीय पुलिस भोपाल)।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- आईफोन सस्ती कीमत मे दिलाने का फोन पे के माध्यम से ठगी करने वाले ठग को तलैया पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com