AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मॉं काली मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर किया गया सुंदरकांड, आरती, कन्याभोज एवं हथप्रसादी वितरण।
संत नगर - बजरंग सेना समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हनुमान महाराज जी का जन्मोत्सव मॉं काली मंदिर हलालपुर में 16 अप्रैल 2022 दिन शनिवार को प्रातः 9 बजे सुंदरकांड का पाठ पं. राजकुमार गर्ग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी जी द्वारा हनुमान महाराज जी की आरती कर कन्या भोज करवाया गया इसके बाद हथप्रसादी एवं ठंडाई का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी जी को राम दरबार देकर एवं भगवा रंग का गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया। हुजूर विधायक प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी ने उदबोधन देते हुए कहा कि जहां सुंदरकांड का पाठ होता है वहां हर कार्य सुंदर ही सुंदर होता है। पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबूमल रीझवानी ने बजरंग सेना समिति द्वारा किए जा रहे धार्मिक आयेाजनों की सराहना की। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, हुजूर प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी, पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष साबूमल रीझवानी, महासचिव माधू चांदवानी, शिक्षाविद आसूदो लच्छवाणी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक मारण, शिक्षाविद आनंद सबधाणी, रामचन्द सभनानी, भाजपा नेत्री श्रीमती किरण वाधवानी, गुलाब जेठानी, महेश खटवानी, गोविंदराम वाधवानी, प्रेस क्लब अध्यक्ष सतीश बतरा, गुरुकृपा सेवा समिति के अध्यक्ष महेश गुरबानी, भावना उदासी, मुकेश उदासी, शम्मी गंगवानी, बजरंग सेना समिति के मुख्य सलाहाकार रुप कुमार सोनी, सलाहाकार जी.आर मूलचंदानी, अध्यक्ष कमलेश देवानी, उपाध्यक्ष राज बिजोरिया, किशोर साधवानी, कार्यक्रम व्यवस्थापक अर्चक पुरोहित पं राजकुमार गर्ग, सचिव जगदीश सांवले, राजेश केवलानी, महेश दरयानी, राजकुमार धानुक, प्रांजल शर्मा उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment