AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक विद्यालय में राम नवमी का पर्व भव्य तरीके से मनाया गया।
ब्रह्मलीन संत शिरोमणि श्री हिरदाराम साहिब जी के आशीर्वाद एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के मार्गदर्शन मेंए दिनांक 8 अप्रैल 2022 को नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम चंद्र के जन्मोत्सव पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। हिंदू धर्म में रामनवमी का विशेष महत्व है। रामनवमी के दिन ही चैत्र नवरात्रि की समाप्ति होती है । पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन भगवान श्री राम चंद्र जी का अवतरण हुआ था इसलिए इस शुभ तिथि को भक्त रामनवमी के रूप में मनाते हैं।इस अवसर पर छात्राओं में ईश्वर के प्रति आस्था व श्रद्धा भाव जागृत करने के उद्देश्य से भगवान श्रीराम को समर्पित भक्तिमय एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कक्षा दसवी श्अश् की छात्राओं द्वारा श्री राम के चरित्र पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की गई ।जिसमें भगवान श्रीराम का जन्म एवं उनके गुणों की विशिष्टता की अलौकिक झांकी को कलात्मक ढंग से प्रदर्शित किया गया। मनमोहक गायन व वादन के प्रस्तुतिकरण से विद्यालय का संपूर्ण वातावरण राममय हो गया। सी तारतम्य में विद्यालय की प्राचार्य सुश्री अमृता मोटवानी ने छात्राओं के प्रस्तुतिकरण की सराहना करते हुए अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि हमें सदैव ईश्वर के प्रति आस्था एवं विश्वास रखना चाहिए। ये उत्सव हमारे जीवन में परमपिता परमेश्वर की कृपा को दर्शाते हैं। प्रतिदिन सच्चे मन से प्रभु की प्रार्थना करें एवं उसके उपकारों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करें। समय का सदुपयोग करें एवं मन लगाकर अध्ययन करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।।
0 Comments:
Post a Comment