AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- भारतीय सेना में रोज़गार के अवसरष् विषय पर अभिप्रेरणा सेमीनार का आयोजन।
भारतीय सेना के विभिन्न अंगो में उपलब्ध रोज़गार के अवसरों एवं इस हेतु आवश्यक प्रक्रिया की पर्याप्त जानकारी उपलबध करवाने और उन्हें सेना में भर्ती होने हेतु अभिप्रेरित करने के उद्येश्य से संत हिरदाराम नगर और गांधीनगर के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों हेतु
शहीद हेमू कालानी एजूकेशनल संस्था द्वारा एक अभिप्रेरणा सेमीनार का आयोजन दिनांक 13 अप्रेल 2022 को ब्रह्मलीन संत हिरदाराम साहिब के परम शिष्य एवं संस्था के प्रेरणास्त्रोत परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ की अनुकंपा एवं उनकी पावन उपस्थिति में संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वतीए माँ भारती एवं ब्रह्यलीन संत हिरदाराम साहिब जी के छाया चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआए उसके बाद सोसायटी के सचिव एण्सीण्साधवानी ने इस सेमीनार के उद्येश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्र के उत्थान और गौरवगाथा का प्रारंभ उसकी सैन्य शक्ति से ही परिलक्षित होता है। वे लोग सौभाग्यशाली होते हैं जो देश सेवा में सहभागी बनते हैं। अतः छात्र देश सेवा के लिए आगे आएँ और अपने अध्ययन के प्रति गंभीर रहकर राष्ट्र की निधि बने। परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने अपने आशीष वचन में कहा कि आज का युवा देश भक्ति के मार्ग से भटक गया है इसलिए लोग आपसी लड़ाई में देश की सम्पति को नुक्सान पहुंचा रहे हैं। आपस में जितना भी विवाद या झगड़े हों उसमें सार्वजनिक सम्पति को हानि पहुंचाना देश को बहुत बड़ी क्षति पहुंचाने जैसा है। चंद लोगों के कट्टर मनोवृति के कारण देश के नाम पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। राष्ट्र प्रेम प्रत्येक नागरिक का नैतिक एवं प्रथम कर्तव्य हैए जिसकी पूर्णता हम सभी का उत्तर.दायित्व है। अतः भारतीय सेना राष्ट्र की रीढ़ की हड्डी है जिसके मजबूत कन्धों पर ही राष्ट्र की आधारशिला टिकी है। सैनिक बनना अपने आप में अत्यंत गर्व और देशभक्ति का परिचायक है। इस मूलभावना को बच्चों में विद्यार्थी जीवन से ही निरूपित किया जाना चाहिए। ताकि देश सेवा के प्रति उनकी संकल्प शक्ति दृढ़ हो सके। साथ ही परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी ने उपस्थित विदयार्थीए शिक्षकों एवं गणमान्य नागरिकों से आग्रह किया की वह सभी अपने मोबाइल में ष्ष्भारत के वीरष्ष् एप डाउनलोड करें और अपने जेब खर्च में से कुछ राशि बचा कर प्रतिमाह देश के वीर जवानों की सहायता प्रेषित करें। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कर्नल पारवानी जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सेना कोई व्यवसाय मात्र नहीं है अपितु जीवन को गौरव और साहस के साथ जीने का मार्ग एवं तरीका है। यह सेवा भाव है और ऐसा जीवन वही मनुष्य जी सकता है जिसमें वीरताए स्वाभिमानए अनुशासन के गुण हों। उन्होंने विद्यार्थियों को अभिप्रेरित करते हुए भारतीय सेना का महत्वए उपयोगिताए व्यावसायिक संभावनाओंए चयन प्रक्रिया का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही बताया कि सेना प्रतिभा सम्पन्न युवाओं के उच्च एवं उच्चतर शिक्षा का पूर्ण व्यय भी उठाती है। सैन्य जीवन में रोमांचक अनुभवों से गुजरते हुए सैनिक राष्ट्र के प्रति प्रेम एवं प्रसन्नता का भाव महसूस करता है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि वे भारतीय सेना का चयन करते हैए तो उनके व्यक्तित्व में निम्न बिन्दुओं का समावेष सहजता से हो जाता है . व्यावसायिक संतुष्टि अर्थात् कार्य आत्म संतुष्टिए व्यावसायिक स्थिरताए शारीरिक सौष्ठवए आर्थिक सक्षमताए उत्तम जीवन स्तरए उत्कृष्ट सामाजिक स्तरए गौरवानुभूतिए रोमांचकताए योग्यताए सक्षमता का अधिभार सरकार द्वारा व्यावसायिक तकनीकी ज्ञान अभिवृद्धि की उपलब्धिए विविधता का अनुभव ये सभी लाभ आपके व्यक्तित्व को निष्चित रूप से सकारात्मकता प्रदान करते है। कार्यक्रम में सुधार सभा के महासचिव विष्णु गेहाणीए मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉण् अजयकांत शर्माए नवनिध स्कूल की प्राचार्या अमृता मोटवानीए लक्ष्मीदेवी विक्योमल सराफ हाण्सेण् स्कूल की प्राचार्या ममतानीए प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल की प्राचार्या आरती कुलकर्णीए सीण्एचण्आईण् गर्ल्स स्कूल की प्रचार्या प्रिया जैन शर्माए मुकिता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्राचार्या वर्षा त्रिपाठीए दीपमाला पगारणी संस्कार स्कूल के बसंत चेलानी एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा शिक्षक गण उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment