728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- चैटीचंड के उपलक्ष्य में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ झूलण जो मेलो।

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- चैटीचंड के उपलक्ष्य में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ झूलण जो मेलो।


हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा के मुख्यातिथिय में ऐतिहासिक बना जगदीश आसवानी का जन्म दिवस।बीआरटीएस की जर्जर सड़क का 25 करोड़ से होगा कायाकल्पः रामेश्वर शर्मा 8 अप्रैल को संत हिरदाराम नगर में भूमि पूजन, विकास की गंगा बहाएंगे


हिरदाराम नगर प्रतिनिधि हुजूर के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि विसर्जन घाट से मिसरोद तक 24 किलो मीटर लम्बे बीआरटीएस कारीडोर की जर्जर सड़क का कायाकल्प करने के लिए 25 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है, इसका भूमि पूजन 8 अप्रैल को संत हिरदाराम नगर से किया जाएगा। वे बीती रात साधु वासवानी स्कूल में चैटीचंड के उपलक्ष्य में आयोजित झूलण जो मेलो कार्यक्रम में बोल रहे थे। इसका आयोजन विभिन्न संगठनों से जुड़े समाज सेवी जगदीश आसवानी फैन्स क्लब ने किया था। आसवानी के अलावा वरिष्ठ समाज सेवी हीरो ज्ञानचंदानी, अभा सिंधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष डा. सीपी देवानी, मण्डल भाजपा अध्यक्ष कमल वीधानी, मनीष बागवानी, रमेश वाधवानी, किरण वाधवानी सहित अनेक गणमान्य नगरिकों की मौजूदगी में यहां विश्व प्रसिद्ध सिंधी गायक परमानं प्यासी ने सिंधी गीतों से समा बांधा।विकास की गंगा बहाऐंगे इस मौके पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि संत हिरदाराम नगर की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। हर गली पक्की बनाई जाएगी, सड़कों का भी कायाकल्प किया जाएगा। सीवेज सिस्टम के लिए250 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर केन्द्र सरकार को भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि 15 एकड़ जमीन बोरवन पार्क को दिलवाई जा रही है, ताकि यहां का विस्तार हो सके। उन्होंने कहा कि आपका बेटा पहले हूं विधायक बाद में। उन्होंने शहीद हेमू कालानी का उल्लेख करते हुए कहा कि देश की आजादी में सिंधी समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। अगर मौदी 2024 में भी चुनाव जीतकर आए और प्रधानमंत्री बने तो फिर चैटीचंड लाहोर व सिंध में मनाया जाएगा। यहां जगदीश आसवानी फैन्स क्लब की तरफ से विधायक को सिंधी टोपी एवं शाल के अलावा बड़ी माला ओढ़कर सम्मान किया गया। इस मौके पर नरेश गिदवानी, महेश खटवानी, हरीश बिनवानी, हीरो केसवानी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- चैटीचंड के उपलक्ष्य में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ झूलण जो मेलो। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com