AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- लाजवंती थवानी की पुण्यतिथि पर पति द्वारा रोपे गए पौधे।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब संरक्षक व हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा व अध्यक्ष जगदीश आसवानी के नेतृत्व में दिनों दिन पर्यावरण के लिए समर्पित कार्य कर रही है,आसवानी ने बताया कि आज वोरवन पार्क में,राष्ट्र की उन्नति और जगत कल्याण हेतु ABVP को पौधे की तरह सींचकर विशाल वटवृक्ष बनाने बाले,राष्ट्र और समाज के उत्थान में अपना जीवन लगा देने बाले स्व: यशवंतराव केलकर जी की जन्मजयंती पर वट का पौधा लगाया गया व पौधे को उन्ही का नाम दिया गया है,जिस तरह से महापुरुषों के जन्मजयंती हो या पुण्यतिथि उस पर पौधरोपण करके उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि क्लब द्वारा दी रही है,उससे नगरिक भी इस मुहिम से जुड़ते जा रहे है,पार्क में आज यशवंतराव जी के जयंती के पौधे के साथ, लाजवंती थवानी की पुण्यतिथि पर उनके पति राजकुमार थवानी द्वारा पौधरोपण करके उन्हें याद किया,इस मौके पर हरीश विनवानी,शेट्टी चंदनानी,सुनील ददलानी, जसवंत राज राजानी,दीपक जैन,दिनेश सोनी,प्रदीप गुप्ता,सुरेश तहलियानी उपस्थित रहे
0 Comments:
Post a Comment