AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मेडिकल केम्प के लिए जगदीश आसवानी ने बनाई समन्वय टीम व प्रभारी.........
17 अप्रेल सुबह 9 बजे से 1 बजे तक नवयुवक सभा मे आयोजित होने बाले पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब द्वारा आयोजित मेडिकल केम्प के लिए अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने प्रबन्धक टीम बनाई जिसमे जो केम्प की व्यवस्थाओ को देखेंगे व आये हुए नागरिकों की सुबिधाओं का ध्यान रखेंगे जिसमे,शेट्टी चंदनानी के पूर्व में किये गए कार्यक्रम झूलण जे मेलो के कार्य को देखते हुए उन्हें पुनः स्वागत अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी,इसी के साथ आये हुए नागरिको व डॉ के बीच व अन्य व्यवस्थाओ को देखते हुए रमेश वाधवानी की अध्यक्षता मे 5 सदस्यी समन्वय टीम बनाई जिसमे किशोर आहूजा,मनीष मनवानी,नीलकंठ वाधवानी,अशोक केसवानी, प्रभुदास मूलचंदानी को लिया गया है एवम मीडिया का प्रभार रवि नारायण सतानी को दिया गया है,
0 Comments:
Post a Comment