728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- विश्व धरोहर दिवस पर लिया स्वच्छ भोपाल का संकल्प विश्व धरोहर दिवस पर वाल्मीकि विसर्जन तालाब पर चलाया स्वच्छता अभियान।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- विश्व धरोहर दिवस पर लिया स्वच्छ भोपाल का संकल्प विश्व धरोहर दिवस पर वाल्मीकि विसर्जन तालाब पर चलाया स्वच्छता अभियान।


विश्व धरोहर दिवस पर स्वच्छता कर्मियों का किया सम्मान, सभी ने लिया स्वच्छ भोपाल का संकल्प विश्व धरोहर दिवस पर गुरुनानक मंडल द्वारा वाल्मीकि विसर्जन घाट , लेंडिया तालाब पर स्वच्छता अभियान चलाकर तालाब की सफाई  कर भोपाल को स्वच्छ एंव सुंदर बनाने में अपना अमूल्य योगदान देने वाले नगर निगम के 51स्वच्छता कर्मियों को शाल-श्रीफल एंव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया , इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा यह वाल्मीकि घाट , लेंडिया तालाब हमारी धरोहर है एंव इक्कीसवीं सदी में विरासत और जलवायु दोनों ही खतरे में हैं और इनका संरक्षण आज की आवश्यकता है। इस वर्ष की थीम संस्कृति और पर्यावरण के महत्व को स्वतः सिद्ध करता है। हमारी विरासत और धरोहर हमें अपनी संस्कृति, इतिहास और सभ्यता के बारे में बताते हैं। इसलिए विरासतों का संरक्षण करना सिर्फ सरकार की ही नही बल्कि हमारी भी जिम्मेदारी है इस अवसर पर महेश मकवाना ने कहा जिनके कारण आज  भोपाल  स्वच्छ और सुंदर है ऐसे नगर निगम के स्वच्छता सेवकों का सम्मान करना भोपाल के प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए ।इस अवसर पर चिंटू श्रवण, नवीन बहुत्रा, शारदप्रसाद बम्मन, मुकेश सोलंकी, सुनील सराठे, बाबा ठाकुर,संदीप कल्याणे, अजय प्रजापति, रामजीवन मकोरिया, पी सी कनर्जी, सौरभ सिरोलिया,विनोद हवेलिया , वार्ड नं 11 दरोगा मनोज ,नगर निगम  झील अधिकारी अंसार खान सहित नगर निगम के स्वच्छता कर्मी उपस्थित थे ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- विश्व धरोहर दिवस पर लिया स्वच्छ भोपाल का संकल्प विश्व धरोहर दिवस पर वाल्मीकि विसर्जन तालाब पर चलाया स्वच्छता अभियान। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com