AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- भोपाल के फंदा कला में बनेगा 51 फीट ऊंचा शिव प्रतिमा मंदिर......
राजधानी भोपाल में बन रहा मानसरोवर आश्रम जोधपुर से 74 पहियों की ट्राली में 12 दिन में पहुंचा 150 टन का पत्थर इससे बनेगी 51 फीट ऊंची शिव प्रतिमा फंदा कला में 4.5 एकड़ जमीन पर से हो रहा है 11 करोड़ रुपए से मंदिर निर्माण आश्रम निर्माण किया जा रहा है भोपाल मानसरोवर सेवा समिति के तत्वधान में मध्य प्रदेश के भोपाल में में पहली बार 51 शिवलिंग की प्रतिमा भोले बाबा की 30 फीट का प्लेटफार्म बनाया जा रहा है जिस प्रतिमा का भजन करीब 80 टन है
5 एकड़ में भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है प्रतिमा के दर्शन भोपाल इंदौर रोड पर से राहगीरों को शिव जी के दर्शन होंगे शिव जी के दर्शन प्राप्त होंगे 10 वर्ष पूर्व किया गया था भूमि पूजन 10 वर्ष से कार्य धीरे-धीरे किया जा रहा है विशाल का शिवलिंग का अनावरण भोपाल इंदौर हाईवे पर किया गया है जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें मंदिर प्रांगण में शिवलोक विष्णु लोक ब्रह्मा लोक के दर्शन कराए जाएंगे जिस के गेट पर नंदीश्वर के नीचे से निकल कर भक्तगण शिवलिंग तक पहुंचेंगे मंदिर निर्माण में करीब 11 करोड़ की लागत का अनुमान है अध्यक्ष संजय कश्यप ,आशीष जैन, समस्त समिति के सदस्य भी मौजूद रहे।
0 Comments:
Post a Comment