728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- डा.भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा पूर्वक याद कर मनाया जीनगर ज्योति का स्थापना दिवस।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- डा.भीमराव अंबेडकर को  श्रद्धा पूर्वक याद कर मनाया जीनगर ज्योति का स्थापना दिवस।


बाबा साहब का जीवन आज भी प्रसांगिक_ढालिया भोपाल 14 अप्रैल भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 131 वी जयंती जीनगर ज्योति मंच के राष्ट्रीय संयोजक भगवानदास  ढालिया ने चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा पूर्वक नमन कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व का परिचय दिया इस अवसर पर जीनगर ज्योति व्यापार उद्योग के राष्ट्रीय संयोजक पृथ्वीराज चौहान ने मंच के द्वारा देशभर में किए जा रहे कार्यों को बताया अवसर पर बसंती देवी ढालिया, प्रेम पवार ,देवेंद्र चौहान ,अशोक सांकले,रमेश निर्वाण, प्रकाश डाबी, कमल सिसोदिया,आदि उपस्थित थे

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- डा.भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा पूर्वक याद कर मनाया जीनगर ज्योति का स्थापना दिवस। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com