728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम नगर में मौज मचाई गुजरात के विश्व प्रसिद्ध कॉमेडी आर्टिस्ट परमानंद प्यासी ने........

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम नगर में मौज मचाई  गुजरात के विश्व प्रसिद्ध कॉमेडी आर्टिस्ट परमानंद प्यासी  ने........


सिंधी भाषा के प्रमोटर की मिली है संज्ञा नवरात्रि पर्व और चेटीचंड के निरंतर हो रहे हैं कार्यक्रम गुजरात का छोटा सा कस्बा है पालनपुर जिसमें एक बहुत बड़ा कलाकार रहता है जी हां इनका नाम है परमानंद प्यासी जो सिंधी हास्य सम्राट कहलाते हैं। बीते 50 वर्ष से देश विदेश में अपने हास्य-व्यंग्य कार्यक्रमों से धूम मचा चुके हैं। सरल स्वभाव के प्यासी कई बार भोपाल में कार्यक्रम दे चुके हैं। आज साधु वासवानी विद्यालय के मैदान में उन्होंने अपनी पेशकश से सबका दिल जीत लिया। इन्हें सिंधी भाषा के प्रमोटर की संज्ञा भी मिली है। यह संज्ञा उन्हें लेखक अशोक मनवानी ने एक साक्षात्कार लेने के बाद दी थी।प्यासी जी की सराहना  मुख्यमंत्री शिवराज सिंहचौहान भी कर चुके हैं। वे पत्र द्वारा इनकी कला की तारीफ कर चुके हैंआज प्यासी जी ने "ठार माता ठार ..."भजन  सुनाया तो नवरात्रि पर्व होने के कारण आम जन भक्ति भाव से झूम उठे। इसके पहले परमानंद प्यासी जी ने भगवान झूलेलाल(उडेरो लाल )को समर्पित गीत भजन से  कार्यक्रम प्रारंभ किया। कार्यक्रम में उन्होंने स्वस्थ हंसी मजाक के साथ किस्से सुनाए।उन्होंने आज भी चिर परिचित अंदाज में हंसाने की शुरुआत जया  से की।पत्नी के जोक से ही वे शुरुआत  करते हैं। आज की प्रस्तुति में प्यासी जी ने भजन भी सुनाए। इनका गायन में साथ संगीत दे रहे संत नगर के ही युवा कलाकार दिलीप वासवानी ने दी।कार्यक्रम  आयोजक जगदीश आसवानी का जन्म दिन भी मनाया गया।नृत्य और गीत के साथ अनेक लोग मंच के पास झूमते नजर आए। प्रमुख रूप से जो समाजसेवी उपस्थित थे उनमें एसबी रीझवानी डॉ सीपी देवानी हर्षा मूलचंदानी,कन्हैया मूलचंदानी,चंद्र इसरानी,बसंत चेलानी, राजेश हिंगोरानी, मुरली बलवानी ,विष्णु  गेहानी,अशोक मनवाणी, राज मनवाणी ,मोहित शेवानी, आनंद सबधानी मनोज कृपलानी ,  रमेश जनियानी प्रमुख हैं।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम नगर में मौज मचाई गुजरात के विश्व प्रसिद्ध कॉमेडी आर्टिस्ट परमानंद प्यासी ने........ Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com