AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- शहीद हेमू कालानी एजूकेषनल सोसायटी द्वारा संचालित विद्यालयों में डॉ. अम्बेडकर जयंती, महावीर जयंती एवं गुड फ्राइडे का आयोजन।
दिनांक 13 अप्रैल 2022: परमहंस संत हिरदाराम साहिब के आषीर्वाद एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के पावन मार्गदर्षन में शहीद हेमू कालानी एजूकेषनल सोसायटी द्वारा संचालित विद्यालयों में यथा मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल, विद्यासागर पब्लिक स्कूल, चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल में डॉ. अम्बेडकर जयंती, महावीर जयंती एवं गुड फ्राइडे का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य विद्यार्थियों में आध्यात्म व धार्मिक मूल्यों का विकास करना एवं भारतीय संविधान के प्रति पूर्ण निष्ठाभाव विकसित करना रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्र-उच्चारण, ईषवंदना एवं महापुरूषों के चित्रों पर माल्यार्पण तथा दीप-प्रज्ज्वलन के साथ किया गया । इस अवसर पर संस्था उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी, संस्था सचिव ए.सी.साधवानी, प्रषासनिक अधिकारी भगवान बाबानी, विद्यालय प्राचार्य डॉ.अजयकांत शर्मा, कॉर्डिनेटर्स, षिक्षक-षिक्षिकाएँ एवं छात्रगण उपस्थित रहे। हीरो ज्ञानचंदानी ने अपने वक्तव्य में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराम अम्बेडकर के योगदान तथा देष व समाज को समानता के अधिकार की परिपाटी से अवगत करवाया तथा महावीर जी के सत्य व अंहिसा पर प्रकाष डालते हुए इन गुणांे को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। ए.सी. साधवानी ने भारतीय संविधान को इंगित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान देष के नियम व कानूनों का दर्षाता है अतः आप भी अपने जीवन के संविधान अर्थात नैतिक, सामाजिक नियमों जैसे वेषभूषा, सात्विक खान-पान, आज्ञा पालन, कृतज्ञा की भावना को जीवन में अवष्य अपनाएँ। भगवान बाबानी जी ने बाबा साहब अम्बेडकर की देन भारतीय संविधान एवं पिछडे़ वर्ग के अधिकारांे पर प्रकाष डाला। डॉ. अजयकांत शर्मा ने कहा कि सत्य व अंहिसा समस्त गं्रथों का सार है। प्रत्येक छात्र को अपने व्यक्तिव में सत्य व अंहिसा को अनिवार्य रूप से स्थान देना चाहिए ताकि आप राष्ट्र की निधि बन सकें।उपप्रचार्या रीटा गुरबानी जी ने अपने संदेष में कहा कि महापुरूषों का जन्म ही देष व समाज कल्याण के लिए होता है। अतः छात्रगण उनके जीवन से अवष्य प्रेरणा ले।कॉर्डिनेटर्स प्रांषुल जैन ने भगवान महावी के व्यक्तित्व पर प्रकाष डालते हुए सत्य, अंहिसा, दया एवं जियो एवं जीने दो के सिद्धांत का महत्व बताते हुए जीवन में अपनाने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। षिक्षिका विन्दा गुहे एवं मधु असुदानी के मार्गदर्षन में कक्षा नवीं के छात्र कृष्णा सितलानी, स्वयं दासवानी ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर एवं कक्षा सातवीं के छात्र भव्य सतानी ने गुड फ्राइडे के संबंध में प्रभु ईसामसीह के जीवन चरित्र पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का आभार विद्यालय प्राचार्य डॉ अजयकांत शर्मा जी द्वारा व्यक्त किया गया।
0 Comments:
Post a Comment