AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- 17 अप्रेल को पंडित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन करेगा संतनगर के अभी तक के सबसे बडे मेडिकल केम्प का आयोजन।
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब जिसके संरक्षक विधायक हुजूर रामेश्वर शर्मा व अध्यक्ष जगदीश आसवानी के नेतृत्व में संतनगर में पहली बार इतने बड़े स्तर पर विशाल निःशुल्क मेडिकल टेस्ट केम्प का आयोजन 17 अप्रेल रविवार को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक नवयुवक सभा स्कूल में किया जाएगा,जिसमे समस्त विमारियों संबधित जाँच चिकित्सको द्वारा कराकर उनके उपचार हेतु निःशुल्क सलाह भी दी जाएगी,जगदीश आसवानी द्वारा बताया कि इस केम्प का उद्देश्य लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है,ताकि हर व्यक्ति स्वस्थ रहे और निरोग रहे,माननीय विधायक व क्लब के संरक्षक रामेश्वर शर्मा जी के मार्गदर्शन में हम इस तरह के केम्प लगाकर खुद को मानवता के लिए काम आ पाए इस लायक बना पाते है,साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब व सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के संयुक्त तत्वधान में आयोजन में सहभगिता निभाएंगे एवं सभी से निवेदन किया है कि वह अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य कराये।
0 Comments:
Post a Comment