AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- पंडित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय बोरवन क्लब द्वारा समाजसेवी राहुल राजपूत के जन्मदिवस उपलक्ष में 8 पौधे रोपित किये, व उनके संरक्षण का संकल्प लिया,बता दे कि बोरवन क्लब जगदीश आसवानी के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज की मंशा अनुसार व हुजूर विधायक व क्लब के संरक्षक रामेश्वर के निर्देशानुसार पर्यावरण के लिए जो कार्य कर रही है वो सराहनीय है,इस खास मौके पर मुख्यातिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र गेहानि,शेट्टी चंदनानी,सुमित आहूजा,हरीश विनवानी,अमित कुंदानी,सुरेश गेहानि,खजुरी ग्राम पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र मेवाड़ा,धीरज मेवाड़ा,रवि राजपूत,सुमित मेवाड़ा,राजू मेवाड़ा,अवनीश ठाकुर,धर्मेंद्र मेवाड़ा,प्रताप राजपूत,जगदीश गोड़,जितेंद्र गोड़,सुरेश विष्वकर्मा,धर्मेंद्र विष्वकर्मा, ललित महावर,बाबू गोड़,लखन नामदेव,विजय मनीष मौजूद रहे
0 Comments:
Post a Comment