AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- अनेको बच्चो के भविष्य को संवारने के काम किया है विष्णु गेहानी जी ने - जगदीश आसवानी
नवयुवक सभा के पुनः अध्यक्ष बनने पर शिक्षाविद विष्णु गेहानी को जगदीश आसवानी, साबूमल रिझवानी,नंदलाल ने बधाई प्रेषित की व उनका शाल श्रीफल से सम्मान किया,व वोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी जे कहा कि आदरणीय विष्णु गेहानी मेरे गुरु रहे है और उनके द्वारा ही ही मुझे बचपन मे शिक्षा दी गई थी,वह मेरे आदर्श के केंद्र है,उनसे ही प्रेरणा लेकर में कार्य करता हु,मेरे ही नही अनेको बच्चो को शिक्षित करके उनके जीवन मे उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है,में ईश्वर से बस यही प्राथना करूँगा की वे स्वस्थ रहे और ऐसे ही युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन देते रहे,बधाई देने बालो में पंडित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब,पूज्य सिंधी पंचायत, भाजपा संतनगर मंडल व प्रमुख सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने बधाई दी
0 Comments:
Post a Comment