विनोद मिश्रा M. 9584667429
छतरपुर :- 350 कलाकार देंगे शोभायात्रा में आकर्षक प्रस्तुति पर विधायक ने डेढ़ लाख रूपए में दिलायी पोषाक एवं अन्य सामग्री.....
छतरपुर - रामनवमीं की शोभायात्रा को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए समाज का हर वर्ग अपना योगदान दे रहा है। 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से निकलने वाली इस शोभायात्रा में प्रताप नवयुवक संघ के माध्यम से 350 कलाकार एक आकर्षक नृत्य प्रस्तुति देते हुए चलेंगे। इस समूह में ज्यादातर लड़कियां हैं जो भारतीय नृत्यों की प्रस्तुति देकर शौर्य और धर्म का प्रचार करेंगी। छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया को जब प्रताप नवयुवक संघ ने इस अनूठी प्रस्तुति के बारे में जानकारी देकर उनसे सहयोग मांगा गया तो उन्होंने प्रशिक्षण स्थल पहुंचकर इन कलाकारों को डेढ़ लाख रूपए से बनने वाली सामग्री उपलब्ध करायी। इस सामग्री में ढोल, तलवार, गदा, झांझ, झण्डे, मराठी साडिय़ां, कुर्ता पयजामा, मराठी पगड़ी, मेकप किट, स्वाफा, पंजाबी कटार, ज्वैलरी, गुजराती पोषाक आदि शामिल है। इस मौके पर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि रामनवमीं शोभायात्रा छतरपुर की पहचान है। इस शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए हमें कोई कसर नहीं छोडऩी चाहिए। इस नृत्य समूह में हमारे छतरपुर के कलाकार शामिल हैं। इनका उत्साह बढ़ाने के लिए मैं सदैव तैयार रहूंगा। इस अवसर पर श्रीराम सेवा समिति के राकेश तिवारी, डालडे मातेले, राजेन्द्र अग्रवाल, शिवानी चौरसिया, प्रताप नवयुवक संघ के संरक्षक प्रदीप सेन, सूरज सिंह, आशीष खरे सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
0 Comments:
Post a Comment