728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- दाल-पकवान खाकर मनाया सिंधी भाषा व दाल पकवान दिवस - जगदीश आसवानी

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- दाल-पकवान खाकर मनाया सिंधी भाषा व दाल पकवान दिवस - जगदीश आसवानी


सिंधी भाषा व दाल पकवान दिवस पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब द्वारा अध्यक्ष जगदीश आसवानी के नेतृत्व में सिंधी व्यंजन दाल-पकवान खिलाये गए,आसवानी ने बताया कि वोरवन के संरक्षक रामेश्वर शर्मा जी के मार्गदर्शन में ही हम ऐसे आयोजनों को कर पाते है,आज सिंधी भाषा व दाल पकवान दिवस पर वोरवन में दाल पकवान जैसे सिंधी व्यंजनों को खिलाकर इसे मनाया,इस मौके पर पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष साबूमल रिझवानी भी मौजूद रहे जिन्होंने जगदीश आसवानी के द्वारा सामज,पर्यावरण व राष्ट्र के लिए जो योगदान दे रहे है उनकी सराहना की,SDM मनोज उपाध्याय ने भी अपने बक्तव्य मे कहा कि ऐसे छोटे छोटे आयोजन हर समाज को करते रहना चाहिए जिससे उनकी सभ्यता और संस्कृति बनी रहे,सिंधी भाषा दिवस मनाकर व दाल पकवान दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाकर वोरवन क्लब पर्यावरण के साथ साथ समाज के लिए भी अच्छा कार्य कर रही है इसी के साथ उपाध्यक्ष नंदलाल दादलानी,तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल, CPA रेंजर शुभाष शर्मा,नायब तहसीलदार विवेक व्यास,पंडित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन प्रभारी दीपक जैन,पटवारी अमित दीक्षित मौजूद रहे।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- दाल-पकवान खाकर मनाया सिंधी भाषा व दाल पकवान दिवस - जगदीश आसवानी Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com