728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में दो दिवसीय ग्रीष्मकालीन ट्रेनिंग केप्सूल कोर्स का आयोजन

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में दो दिवसीय ग्रीष्मकालीन ट्रेनिंग केप्सूल कोर्स का आयोजन


संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा दिनांक 19 व 20 अप्रैल को स्वयं की वेबसाइट बनाने से संबंधित दो दिवसीय ग्रीष्मकालीन केप्सूल कोर्स का आयोजन किया गया। इस केप्सूल कोर्स का मुख्य उद्देष्य कम्प्यूटर में रूचि रखने वाली छात्राओं के कौषल को विकसित करना तथा उनकी रचनात्मकता को एक नए क्षेत्र में अभिव्यक्त करने का अवसर देना था।इस विषय की विषेषज्ञ प्रो. मधु सिंह, विभागाध्यक्ष, कम्प्यूटर साइंस ने प्रतिभागियों को वन ड्राइव, गूगल ड्राइव स्टोरेज, अपनी स्वयं की जी.आई.एफ. इमेजेस बनाने की विधि, ऑनलाइन पब्लिषिंग व गूगल पब्लिषिंग टूल्स इत्यादि के विषय में विस्तार से समझाया।इस केप्सूल कोर्स में भोपाल के विभिन्न षिक्षा संस्थानों से लगभग 40 छात्राओं ने भाग लिया। प्रमुख संस्थान जिनकी छात्राएं लाभान्वित हुई उनमें सरोजनी नायडू स्कूल, मॉडल स्कूल, चिल्ड्रन होप ऑफ इंडिया, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल, चन्द्रषेखर आजाद स्कूल आदि सम्मिलित थे। कोर्स के समापन पर गूगल साइट को प्रयोग कर उत्कृष्ट वेबसाइट का निर्माण करने वाले छात्राओं के तीन समूहों को पुरूस्कृत किया तथा समस्त छात्राओं को प्रमाण प्रत्र वितरित किये गये। केप्सूल कोर्स के समापन समारोह में छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी ने वर्तमान में कम्प्यूटर के जीवन, रोजगार के सभी क्षेत्रों में बढ़ते प्रयोग के नए टेंªड को समझने की आवष्यकता पर बल दिया और कहा कि इस कोर्स के माध्यम से न केवल छात्राएं अपने रोजगार को नयी दिषा दे सकती हैं बल्कि इसी क्षेत्र में उद्यमिता के नए आयाम प्रस्तुत कर अन्य छात्रों को रोजगार देने में मददगार साबित हो सकती हैं। कोरोना की दूसरी लहर में आई.टी. के प्रयोग से अनेकों मरीजों की जान बचाने वाले लोगों की प्रषंसा करते हुए उन्होंने कहा कि महाविद्यालय संतजी की मदद की भावना को हर प्रकार से आगे बढ़ाने हेतु प्रतिबद्ध है एवं वेब डिजाइनिंग का कौषल सीख कर छात्राएं विभिन्न समुदायों को मदद करने में सहायक हो सकती हैं।महाविद्यालय प्रबंधन ने इस सफल आयोजन हेतु कम्प्यूटर साइंस विभाग एवं सभी छात्राओं को हार्दिक बधाई देकर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। 

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में दो दिवसीय ग्रीष्मकालीन ट्रेनिंग केप्सूल कोर्स का आयोजन Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com