728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- फा.एग्नल को एड सीनियर सेकेंडरी विधालय में छात्रों के ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- फा.एग्नल को एड सीनियर सेकेंडरी विधालय में छात्रों के ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन।


जैसा कि आप जानते है कि दो वर्ष पूर्व कोविड 19 वायरस अत्यधिक तीव्रता से संपूर्ण विश्व में फैला जिसकी किसी ने कल्पना तक नही की थी डब्ल्यू एच ओ के द्वारा जिसे एक महामारी घोषित किया गया। इस वायरस के परिणाम बहुत ही भयानक थे इस महामारी के दोरान विधालय ओर शैक्षणिक संस्थानो को कई मुसीबातो का सामना करना पडा एवं लाकडाउन के कारण काफी समय तक इनको बंद रखना पडा। शिक्षक ओर विधार्थियो को आनलाइन शिक्षण का सहारा लेना पडा विधालय बंद होने के कारण बच्चो के स्वास्थ्य शिक्षा ओर विका सपर कई नकारात्मक प्रभाव देखने को मिले जिसके कारण कई बच्चो मे कई तरह के मनोवैज्ञानिक दुष्प्रभाव देखने को मिले।


भारत सरकार द्वारा बडे पैमाने पर भारत मंे वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चलाई गई। वैक्सीनेश्न के कारण हम देख रहे है कि तीसरे लहर में कोविड संक्रमण मेें बहुत तेजी से गिरावट आई ओर बहुत ही मामूली लक्षण देखने को मिले। इस विश्वास के साथ यह उम्मीद जगी ळै कि इस नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 में हम पहले की तरह नियमित रुप में स्कूल प्रारंभ करे इसे ध्यान में रखते हुए विधालय में विधार्थियें के सामाजिक, शारीरिक एवं मनोवैज्ञानिक विकास के लिए समर कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के कोई भी विधार्थी भाग ले सकता है। विधार्थी निम्नलिखित गतिविधियो मे भाग ले सकते है जैसे क्रिकेट, बैडमिटन, टेबल, टेनिस, बास्केटबाल, फुटबाल बालीबाल मार्शल आटस डांस डाइट सिगिग गिटार वायलन सिंथसाइजर इत्यादि। समर कैम्प द्वारा विधार्थियो के अंदर सकारात्मक उर्जा का विकास होगा यह बच्चो के सीखने ओर संपूर्ण विकास के लिए बहुत अच्छा अनुभव होगा आने वाले समय में स्कूल ओर मैनेजमेंट द्वारा इन कैंप का नजदीकी स्थानो पर भी आयोजन किया जाएगा जिसके कारण दूसरे बच्चे भी इसका लाभ उठा सके।इस कैंप का उदघाटन फादर एग्नल य.एस.एफ एक्स के द्वारा किया जाएगा। जिसमे फादर मैनेजर हैबिल मिंज एस एफ एक्स सेकेटरी आॅफ भोपाल काम्पलैक्स आॅफ सीबीएसई स्कूल एवं प्रधानाचार्य मिस्टर सोजन जोसेफ गेस्ट आॅफ आनर मि अजय चैकसे पूर्व विधार्थी प्रकाश विधालय प्रतिभागी छात्र एवं इनके अभिभावक गण सभी इस ओपनिंग सेरेमनी होगे। इस कैम्प में कोविड 19 के सभी प्रोटोकाल का विशेष ध्यान रखा जाएगा। बच्चो का स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथ्ािमकता है।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- फा.एग्नल को एड सीनियर सेकेंडरी विधालय में छात्रों के ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com