AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- भैसाखेड़ी पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि उपज मंडी में पौधरोपण करके अभियान को जारी रखा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाये जा रहे अंकुर अभियान के तहत पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी के नेतृत्व में आज 2 मार्च को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय कृषि उपज मंडी भैसाखेड़ी में रहवासियों व मंडी के सदस्यों के साथ पौधरोपण किया गया व फ़ोटो वायुदूत एप पर डाऊनलोड किया आसवानी द्वारा लोगो को संकल्प दिलाया कि व अपने आसपास के लोगो को भी पौधरोपण के लिए प्रेरित करे,व 3 मार्च को फंदा ऑर्गेनिक फार्म के सदस्यों के साथ पौधरोपण किया जाएगा,उनके साथ इस मौके पर वोरवन क्लब के महासचिव शेट्टी चंदनानी,मिक्की दास,नरेंद्र मीणा, हिमांशु चौकीकर,दीपक मेहर,अफ़जल मौजूद रहे,
0 Comments:
Post a Comment