AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बैंक प्लेसमेंट की पूर्व तैयारी मैं छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में आई.सी.आई.सी.आई. बैंक की पूर्व तैयारी हेतु।छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार, दिनांक 07 मार्च, 2022, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के टेªनिंग एंड प्लेसमेंट सेल एवं एन.आई.आई.टी. के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए आई.सी.आई.सी.आई. बैंक प्लेसमेंट की पूर्व तैयारी मैं छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में अमित तनेजा, निदेषक, एन.आई.आई.टी., भोपाल के साथ बिलाल खान, समन्वयक, एच.आर., आई.सी.आई.सी.आई. बैंक तथा हरीष चावड़ा, समन्वयक, एच.आर., आई.सी.आई.सी.आई. बैंक उपस्थित थे।कार्यक्रम का उद्देष्य छात्राओं को बैंकिंग सेवा में रोजगार हेतु प्रषिक्षित करना था।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने कहा कि प्रतियोगिता के इस युग में किसी भी क्षेत्र के लिए पूर्व तैयारी महत्वपूर्ण है। यह अच्छा अवसर है जिससे छात्राएं बैंकिंग की भर्ती प्रक्रिया एवं साक्षात्कार को बेहतर समझ पाएंगी।मुख्य वक्ता अमित तनेजा ने अपने वक्तव्य में आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के नीति-नियम, बैंकिंग के बदलते स्वरूप तथा प्रक्रिया को विस्तार से बताया। आपने वर्तमान मेें बैंकिंग कार्य प्रणाली, आॅनलाइन बैंकिंग, ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग से संबंधित भविष्य की संकल्पनाओं को बताते हुए रोजगार हेतु चयन प्रक्रिया एवं एच.आर. साक्षात्कार के बारे मंे बताया। महाविद्यालय प्रबंधन ने टेªनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा किये गये सराहनीय प्रयासों हेतु सभी को हार्दिक बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment