AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- महिलाओं के बिना जीवन की कल्पना सम्भव नही:- जगदीश आसवानी
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय बोरवन क्लब के संरक्षक रामेश्वर शर्मा के निर्देश पर क्लब अध्यक्ष जगदीश आसवानी के नेतृत्व में महिला दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में अपना अपना योगदान देने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया। जिसमें डॉ राजकुमारी चोटरानी जिनके द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में, दीपा आहूजा व भावना कलवानी जिनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में, थावरी बाई जिनके द्वारा आदिवासी लोगो के उत्थान के लिए व बोरवन में स्वच्छता में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है उनका सम्मान किया इस अवसर पर बोरवन क्लब अध्यक्ष जगदीश आसवानी द्वारा स्वागत भाषण देते हुए बताया कि महिलाओं के बिना जीवन की कल्पना करना भी असंभव है और 1 दिन ही उनका सम्मान नही होना चाहिए बल्कि 365 दिन महिलाओ को सम्मान देना चाहिये और उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करनी चाहिए एवम मुख्य अतिथि साबुमल रिझवानी ने कहा कि महिलाएं देवी का रूप आदि काल से पुजी जाती है चाहे सरस्वती के रूप में चाहे वैष्णो माता हो या गंगा मैया के रूप में पूजी जाती है, इस खास मौके पर मुख्यरूप से पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबुमल रिझवानी, विशिष्ठ अतिथि चंदू भैया,माखन राजपूत, अखिल भारतीय सिंधी समाज के अध्यक्ष किशोर आहूजा,शेट्टी चंदनानी, सुनील ददलानी, अमित कुंदानी,रविनारायन सतानी,चंद्रभान आसवानी उपस्थित रहे।
0 Comments:
Post a Comment