728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- साधु वासवानी महाविद्यालय के यूफोरिया ’ वार्षिकोत्सव का समापन।

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- साधु वासवानी महाविद्यालय के यूफोरिया ’ वार्षिकोत्सव का समापन।


संत हिरदाराम नगर भोपाल   साधु वासवानी महाविद्यालय में  चल रहे वार्षिकोत्सव  ‘यूफोरिया ’  2ज्ञ22 का आज रंगारंग समापन हुआ । आज के कार्यक्रम की शुरूआत   प्रातः 10 बजे  सरस्वती माता   , तथा साधु टी0एल0 वासवानी, संत शिरोमणी हिरदाराम  जी साहिब की प्रतिमा पर साधु वासवानी एज्यु0 सोसायटी के अध्यक्ष दयालदास डेटानी एवं प्राचार्य डाॅ0 ए0के0 सिंह के द्वारा महाविद्यालय प्राध्यापक डाॅ0 डी0के0 दुबे, डाॅ0 नारवानी, डाॅ0 मलिक मलिक की उपस्थिति में ,माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया 


। साधु वासवानी स्वशासी महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव  ‘ यूफोरिया ’ सांस्कृतिक कार्यक्रम में आज विद्यार्थियों के लिए  संबसे पहले ‘आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जिसमें प्रतिभागियों ने स्वतंत्रता संग्राम तथा आजादी पर प्रश्नमंच में ’ बढ़चढ कर भाग लिया ।  प्रश्नमंच प्रतियोगिता का संचालन डाॅ0 अनुपम सेलट द्वारा किया गया तथा सहयोगी हिना आसवानी , डाॅ0 अंजलि ठाकुर अंजूल दादोरिया रहे ।गौरतलब है कि साधु वासवानी महाविद्यालय अपना वार्षिकोत्सव दिनांक 7 मार्च से आयोजित किया जा रहा था ।  जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।  जिसमें सात मार्च को वाद-विवाद प्रतियोगिता, 8 मार्च 2022 को निबंध प्रतियोगिता, 9 मार्च को केश सज्जा एवं सलाद सज्जा, 10 मार्च को मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता, 11 मार्च को अंताक्षरी, जिसका संचालन हीना आसवानी , नीलम खटवानी, पूजा अग्रवाल, एकल गायन व समूह गायन का संचालन रेनू रावत और फेशन शो का आयोजन जिसका संयोजन ममता चैबे एवं सहयोगी प्राध्यापक डाॅ0 रैनू रावत, डाॅ0 प्रज्ञा इसरानी रहे, जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने 

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- साधु वासवानी महाविद्यालय के यूफोरिया ’ वार्षिकोत्सव का समापन। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com