728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- मिठी एवं नवनिध स्कूलों में आशीर्वचन-सत्र का आयोजन.............

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- मिठी एवं नवनिध स्कूलों में आशीर्वचन-सत्र का आयोजन.............


कोविड-19 की नियंत्रित स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासनिक आदेशानुसार शत-प्रतिशत क्षमता के साथ विद्यालय खुलने के नियम का अनुपालन करते हुए, परमहंस संत हिरदाराम साहिब की अनुकंपा से उनके परम शिष्य एवं उत्तराधिकारी श्रद्धेय सिद्धभाऊ  के मार्गदर्शन में संचालित मिठी एवं नवनिध विद्यालयांे शिक्षण हेतु दिनांक 15 मार्च 2022 से प्रारंभ हुए। इस पावन अवसर पर छात्रों की निर्वाहन ज्ञान-यात्रा ‘‘अध्ययन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण, नियमबद्धता, लगनशीलता, नियमितता, प्रार्थना का महत्व, नैतिक गुणों के रोपण एवं प्रत्यास्मरण हेतु’’ एक ‘आशीर्वचन-सत्र’ आयोजित किया गया, छात्रों की प्रार्थना सभा में परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी, (अध्यक्ष) के अलावा हीरो ज्ञानचंदाणी (उपाध्यक्ष), ए.सी.साधवाणी (सचिव), भगवान बाबाणी (प्रशासनिक अधिकारी), विद्यालयों के प्राचार्य डाॅ. अजय कांत शर्मा एवं अमृता मोटवानी, उप-प्राचार्या रीटा गुरबानी, विद्यालय के काॅडिनेटर्स, शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।दोनों विद्यालयों की असेम्बली को संबोधित करते हुए परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी ने समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों को इस बहुप्रतीक्षित पलों को पुनः प्राप्त करने की अनंत शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि यह समय स्वयं के मन से संग्राम करने का है। मन को एकाग्रचित करना अत्यंत आवश्यक है। जो संघर्ष करने के लिए तत्पर और तैयार हैं वे ही विजेता बनेंगे। पिछले दो वर्षों के लंबे अवकाश ने निश्चित रूप से हमारी कार्यशैली को बाधित किया है। अतः प्रतियोगिता के इस दौर में सतत् अभ्यास एवं एकाग्रता से ही आप अध्ययन में निपुणता एवं सफलता प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए व्यवस्थित दिनचर्या में अंकुरित अनाज, विशेष कर काले चने का सेवन, व्यायाम आदि की आदत अवश्य शामिल करें।संस्था के सचिव ए.सी. साधवाणी ने अपने उद्बोधन में गुरूजनांे एवं विद्यार्थियों को नवीन सत्र की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन अत्यंत अभिभूत करने वाला है। इन पलों की सार्थकता तब सिद्ध होगी जब आप अनुशासन का पालन करते हुए, श्रद्धेय भाऊजी के सिद्धांतों और आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करेंगे। मिठी के प्राचार्य, डाॅ. अजयकांत शर्मा ने विद्यार्थियों का आत्मीय स्वागत करते हुए कहा कि संतों एवं गुरूजनों के आशीर्वाद से जीवन की समस्त समस्याओं का निदान संभव हो जाता है। ईश्वर से यही कामना है कि सभी विद्यार्थी नियमित अध्ययन करते हुए अपनी ज्ञान यात्रा पूर्ण कर सकें और सभी का भवष्यि उज्जवल हो ।इसी तारतम्य में नवनिध विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अमृता मोटवानी ने सिद्ध भाऊजी के साथ-साथ सभी का हृद्य से आभार व्यक्त किया। अपने उद्बोधन में छात्राआंे से कहा कि यदि आप आगामी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहती है तो श्रद्धेय भाऊजी द्वारा बताई गई सभी बातों को अपनाए एवं प्रतिदिन विद्यालय आए। अच्छे संस्कार प्राप्त करके संतजी का सपना साकार करंे।इस अवसर पर विद्यालय के कराटे कोच दीवान आहुजा के मार्गदर्शन और प्रशिक्षण में राष्ट्रीय स्तर पर मिठी स्कूल के कक्षा नवमीं के छात्रों निहाल सिंह एवं निखिल सिंह को कराटे में ‘‘ब्लैक बैल्ट’’ व प्रमाण पत्र प्रदान कर दोनांे विद्यार्थियों को सम्मानित किया एवं दीवान आहुजा का भी शाॅल व श्रीफल से सम्मानित किया गया। साथ ही कक्षा बारहवीं के छात्र काव्य यादव कोे ‘इंस्पायर अवार्ड मानक’ 2020-21 में राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान के क्षेत्र में 5वीं रेंक का पुरस्कार प्राप्त होने पर उनको प्रमाण-पत्र, टी-शर्ट एवं 25000/- का नगद पुरस्कार शासन की ओर से प्रदान कर श्रद्धेय सिद्ध भाऊ द्वारा सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार काव्य यादव के अनूठे वैज्ञानिक प्रयोग जिसमें उन्होंने बेकार चीजों र्से इंट का निर्माण किए जाने पर उन्हें प्राप्त हुआ। उनके मार्गदर्शक शिक्षक कृष्ण कुमार गोखले को भी शाॅल व श्रीफल से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार नवनिध की कक्षा दसवीं की छात्रा कुमारी प्रयांशी चंद्रवंशी को जिला व राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 10,000/- की राशि व प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया। 

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- मिठी एवं नवनिध स्कूलों में आशीर्वचन-सत्र का आयोजन............. Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com