AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- तुलाई केंद्र पर किसानो को कोई दिक़्क़त न हो, व्यवस्था को चाक चौबंद करें- रामेश्वर शर्मा
पूर्व प्रोटेम स्पीकर एवं हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने 25 मार्च से प्रारम्भ होने वाली तुलाई के सम्बंध में तुलाई कार्य से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों, सोसायटी संचालकों की बैठक में विभिन्न निर्देश देते हुए कहा की तुलाई केंद्रो पर किसान बन्धुओ को कोई दिक़्क़त न हो इस बात की चिंता करें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली केंद्र एवं प्रदेश सरकार यह किसानो की सरकार है.
यह निर्देश दिए
♦️तुलाई केंद्र पर शीतल पेय जल की व्यवस्था
♦️छाँव के लिए पक्के शेड का निर्माण (टेंट नही चलेगा)
♦️धर्म काँटे के साथ साथ तोल काँटे भी लगाएँ जाएँ.
♦️ स्थानीय स्तर पर हम्मालों को तुलाई के लिए प्राथमिकता दी जाए.
♦️तुलाई के बाद खुले में अनाज न रहे, एक दाना भी न भीगे इसकी चिंता करें इस हेतु समुचित अतिरिक्त वाहनो की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
♦️ सभी तुलाई केंद्रो पर तुलाई केंद्र में संलग्न सम्बन्धी अधिकारियों, सम्बंधित मैनेजर का नाम और मोबाइल नम्बर बड़े बड़े अक्षरों में अंकित किया जाए.
♦️ ट्रेफ़िक जाम एवं तुलाई केंद्र पर लम्बी क़तारें न लगें इसकी चिंता करें .
♦️स्थाई शौचालय का प्रबंध करें
12 एवं 13 मार्च को तुलाई केंद्रो का दौरा करेंगे विधायक रामेश्वर शर्मा
विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि बैठक में दिए गए निर्देशो की समीक्षा हेतु आगामी शनिवार 12 मार्च एवं 13 मार्च को सभी तुलाई केंद्र का दौरा करेंगे.
0 Comments:
Post a Comment