AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- पण्डित दीनदयाल उपाध्याय बोरवन क्लब ने लांच किया अपना एप्प एप्प के माध्यम से सन्त नगर की समस्याओं का किया जाएगा निराकरण।
संत हिरदाराम नगर।पण्डित दीनदयाल उपाध्याय बोरवन क्लब द्वारा सदस्यों के पंजीयन व उनकी समस्याओं के निराकरण को लेकर कुटुंब प्लेटफॉर्म पर दीनदयायल बोरवन क्लब एप्प लॉन्च किया गया है, जिसमे प्रथम 250 सदस्यों को प्रार्थमिकता दी जाएगी।क्लब अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने बताया कि संत नगर की समस्याएं हो या सामाजिक मानवीय समस्याएं इस एप्प के माध्यम से निराकरण किया जाएगा,तथा क्लब के संरक्षक हुजूर क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा के निर्देशानुसार ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़कर समाज हित ओर पर्यावरण के लिए ओर तेजी से कार्य करेंगे,जिस तरह पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब कार्य कर रहा है उसे देखते हुए अनेको नागरिक संस्था से जुड़ने के लिए आतुर है,और इसी क्रम में एप्प के माध्यम से मार्च तक 250 सदस्यों को जोड़ा जाएगा जो समाज को संगठित करेगा।
0 Comments:
Post a Comment