AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब व भाजपा संतनगर मंडल करेगा पौधरोपण।
मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज जन्म दिवस के अवसर परसंत हिरदाराम नगर मंडल व पंडित दीनदयाल उपाध्याय बोरबन क्लब के संयुक्त द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन पार्क में वृक्षारोपण किया जाएगा व पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया जाएगा मण्डल अध्यक्ष कमल विधानी व वोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने सभी से पौधरोपण में शामिल होने की अपील की है
0 Comments:
Post a Comment