728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- दीपमाला पागारानी संस्कार स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- दीपमाला पागारानी संस्कार स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित........


दीपमाला पागारानी संस्कार पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम 28 मार्च 2022 को अतिथि के रूप में पधारें रिटा. कर्नल नारायण पारवानी पूज्य सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष साबूमल रीझवानी, षिक्षाविद  विष्णु गेहानी संस्था के सचिव बसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव,  सुरेष जसवानी की उपस्थिति में घोषित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं संतजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस वर्ष संस्कार स्कूल का परिणाम शत-प्रतिषत रहा। इस अवसर पर संस्था के सविव  बसंत चेलानी का जन्मदिन भी मनाया गया तथा उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामना की गई । सर्वप्रथम संस्था के सचिव बसंत चेलानी ने आए हुए अतिथियों का परिचय देते हुए एवं स्वागत किया एवं सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी एवं सम्बोधित करते हुए कहा कि आपने जो मेहनत की उसका परिणाम यह आया कि आपके बच्चें जो है वो विद्यालय की प्रावीण्य सूची में आए। हम सब जानते है कि इन दो सालों के कोरोना काल में बहुत ही परेषानियां आयी इसके बावजूद भी हमनें अच्छी मेहनत की जिसका परिणाम आज हमारें सामने है। सचिव  बसंत चेलानी को उनके जन्म दिन के लिए दी गई बधाईयों के लिए सबको धन्यवाद देते हुए बच्चो को और उंचाईयों पर पहुंचने की कामना की  चेलानी जी ने कहा कि आज मेरे जन्मदिन का यह बहुत बड़ा उपहार है। कार्यक्रम में अतिथि के रूप उपस्थित पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबूमल रीझवानी ने सभी अभिभावकों को एवं षिक्षिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज बहुत ही खुषी का दिन है कि आज विद्यालय का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिससे बच्चों में नई प्रेरणा जाग्रत होगी और वो आगे जाकर अपने विद्यालय का, राष्ट्र का और अपने अभिभावकों का नाम रोषन करेंगे। षिक्षाविद् विष्णु गेहानी ने कहा कि आज मेरे लिए खुषी की बात है कि मै अपने षिष्य का जन्मदिन मनाने आया हूं आया हुं और एक गुरू को खुषी तब होती है जब उसका षिष्य आगे बढ़कर ऊचांईयों के षिखर पहुँचता है उन्होंने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम जानते है कि इस बार अभिभावकों और बच्चों के दिमाग में यह बात होगी कि जनरल प्रमोषन होगा और कोरोना की वजह से पढ़ाई भी प्रभावित हुई होगी इसलिए यदि आपके बच्चों का रिजल्ट कुछ कम आया हो तो उन्हें डाटना मत बल्कि उनका उत्साह बढ़ाना ताकि वह आगे चलकर आपकी इच्छा के अनुरूप रिजल्ट लाए। कार्यक्रम में उपस्थित रिटा. कर्नल नारायण पारवानी ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में पढ़ाई तो जरूरी है लेकिन पढ़ाई के साथ शरीर पर भी ध्यान देना चाहिए क्यों कि किसी भी इंसान के सम्पूर्ण विकास के लिए बु़िद्ध के साथ-साथ स्वस्थ शरीर का होना भी आवष्यक है। कार्यक्रम में आए  सुरेष जसवानी ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्था की प्रगति उसकी भगडोर सम्भालने वाले व्यक्ति पर निर्भर करती है और जिन संस्थानों की भागडोर मेहनतकष और ईमानदार व्यक्तियों के हाथ में होती है उन संस्थाओं के बच्चे भी मेहनत करके आगे चलकर उच्च पदों पर पहुँचकर अपना एवं अपने विद्यालय का नाम रोषन करते है। विद्यालय स्तर पर प्रथम श्रेणी में आने वाले विद्यार्थियों में मोन्टेसरी में कक्षा प्री-नर्सरी में शेरिन शाक्या, नर्सरी में यषश्री रामचन्दानी, के.जी. 1 में प्रिस गौर, के.जी. 2 में समर मूलचन्दानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया मिडिल ग्रुप में कक्षा पहली में मनवी शेवानी, दूसरी में महक तुलसानी, तीसरी में सानिया केसवानी, चैथी में पूजा रामनानी, पांचवी में जिया तोलानी, छठवीं में निषा उतवानी, सांतवीं में महक ग्वालानी, तथा अठवीं में साक्षी मेहरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं हायर ग्रुप में कक्षा नवीं में जानवी नन्दवानी, कक्षा ग्यारहवीं में विज्ञान समूह में खुषी शर्मा तथा वाणिज्य संकाय में भूमिका रामानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर श्रीमती शीला शामनानी, गुरदास रामचन्दानी, लाल ग्वालानी, गुड्डु मेहरा, विद्यालय के प्राचार्य आर. के मिश्रा, उपप्राचार्या  मीनल नरयानी, प्रधानाचार्या  मृदुला गौतम व समस्त षिक्षक व षिक्षकांओं ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भवीष्य की कामना की। कार्यक्रम के अन्त में संस्था के कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव ने आए हुए सभी अतिथियों, बच्चों, एवं अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए बच्चो को और उंचाईयों पर पहुंचने की कामना की।


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- दीपमाला पागारानी संस्कार स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com