AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ एजूकेशनल सोसायटी द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
परमहंस संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जीए के आशीर्वाद एवं परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ की प्रेरणा से लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ एजूकेशनल सोसायटी के अंतर्गत संचालित प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे रंगोलीए दीया डेकोरेशनए ग्रीटिंग कार्ड आदि अन्य प्रतियोगिताओं में प्रथमए द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शाला के सचिव हीरो ज्ञानचंदानीए कोषध्यक्ष भगवान दास दामानी एवं शैक्षणिक प्रमुख गोपाल गिरधानी के कर कमलों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया । सचिव ने छात्रों को आगे भी इसी प्रकार शाला में होने वाली सभी गतिविधियों में बढ़.चढ़कर भाग लेने तथा परीक्षाओं में भी सफल होने हेतु प्रोत्साहित किया। दामानी एवं गिरधानी के द्वारा छात्रों को वार्षिक परीक्षा के लिए मार्गदर्शन एवं शुभकामनाएं दी स परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने भी अपने संप्रेषित संदेश में सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं व आशीर्वाद दिया।अंत में विद्यालय की प्राचार्य आरती कुलकर्णी इसी कामना के साथ आभार व्यक्त किया कि भविष्य में भी यह मार्गदर्शन व आशीर्वाद इस विद्यालय पर बना रहेगा।
0 Comments:
Post a Comment