AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- होली के पर्व को लेकर गुरुकृपा सेवा समिति के तत्वावधान में 60 परिवारों को गीहर के पैकेट किए गए वितरित ।
गरिबों के लिए समिति द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य हम सबके लिए प्रेरणा दायक रू नेहा बग्गा।गरिबों के लिए की जा रही सेवा कभी व्यर्थ नहीं जाती रू राज मनवानी रूरू।बगैर आर्थिक सहयोग के हर माह सेवा कार्य करना बहुत बङी बात रू लखमीचंद बतरारूकम समय में ही समिति ने सेवा के रुप में अपनी अलग पहचान बनाई रू राहुल मंडलोई गुरुकृपा सेवा समिति के मिडिया प्रभारी सुमित पंजवानी ने जानकारी जारी करते हुए बताया कि समिति के सेवा कार्य के तहत् आज हरचुराम दरबार में समिति के अध्यक्ष महेश गुरबानी की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम में 60 गरिब परिवार की महिलाओं को गीहर ( बङी जलेबी ) के पेकेट वितरित किए गए इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल मंडलोई वरिष्ठ समाजसेवी लखमीचंद बतरा , राज मनवानी,, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लीलाधर पंवार, राष्ट्रीय सिंधी मंच के जिलाध्यक्ष मनिष तोलानी कांग्रेस के युवा नेता सोहन मेवाड़ा राजेश लीलानी तेजुमल शेवरामानी के अलावा समिति के महासचिव प्रकाश विधानी, उपाध्यक्ष भावना उदासी सलाहकार मुकेश उदासी युवा साहित्यकार राकेश शेवानी कोषाध्यक्ष मुकेश आहुजा, सचिव शम्मी गंगवानी मिडिया प्रभारी सुमित पंजवानी सदस्य जिया सोनु रायचंदानी पुनम यादव खेमी बाई गंगवानी राकेश डुलानी राजेश केवलानी सहित बङी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष महेश गुरबानी ने कहा हमारा सदैव यह प्रयास रहता है कि त्योहारों के समय हर परिवार में खुशियां झलकती रहे उसी श्रंखला में हमने आज रंगों के त्योहार होली के शुभ अवसर गीहर वितरित कर सेवा कार्य किया है साथ ही यह हमारी सेवा होली तक चलती रहेगी इस अवसर पर विशेष रुप से उपस्थित हुई प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि गरिबों के लिए गुरुकृपा सेवा समिति द्वारा किए जा रहे यह सेवा कार्य हम सबके लिए प्रेरणा दायक है वाहेगुरु जी से हमारी यही प्रार्थना है कि समिति सदैव इस प्रकार सेवा कार्य करती रहे यहां पर उपस्थित समाजसेवी लखमीचंद बतरा ने कहा कि समिति द्वारा बगैर किसी आर्थिक सहयोग के इस प्रकार सेवा कार्य करना बहुत ही सराहनीय कार्य है यहां पर युथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं हुजुर विधानसभा के एन एस यू आई अध्यक्ष राहुल मंडलोई ने कहा कि कम समय ही समिति ने सेवा के रुप में अपनी अलग पहचान बनाई है हमारी यही कामना है कि समिति हर माह अधिक से अधिक इस प्रकार गरिबों के लिए सेवा कार्य करती रहे यहां पर उपस्थित समाजसेवी राज मनवानी ने कहा कि गरिबों के लिए की जा रही इस प्रकार की सेवाएं कभी व्यर्थ नहीं जाती और ईश्वर ऐसी सेवाओं का सार्थक फल देता है यहां पर कार्यक्रम का संचालन प्रकाश विधानी ने किया तथा आभार राकेश शेवानी ने व्यक्त किया
सुमित पंजवानी
मिडिया प्रभारी
0 Comments:
Post a Comment