AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बुलडोजर ने साईकल को रौंद यू पी में लहराया भगवा।
बुलडोजर से साईकल लटकाकर, भगवा लहराकर, आतिशबाजी कर , मिस्ठान वितरण कर मनाया यू पी में भगवा की जीत का जश्न यू पी में भाजपा की जीत पर गुरुनानक मंडल द्वारा भोपाल गेट पर बुलडोजर से साईकल को रौंदकर, जोरदार आतिशबाजी कर -
-जो राम को लाए है हम उनको लाए है यू पी में भगवा लहराए है के साथ मिस्ठान वितरण किया ।इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा 35 साल बाद उत्तरप्रदेश में कोई सरकार दोबारा बनने जा रही है सीधे तौर पर यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एंव योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व को जनता की मुहर है। इस बार UP के लिए YOGI को जनता ने बहुत उपयोगी (UPYOGI) मानकर वोट किया है।इस अवसर पर सुनील सराठे, नरेंद्र ठाकुर, अतुल घेंघट, अजय प्रजापति, कैलाश हिरवे, राजकुमारी डोंगरे, सुकांति ठाकुरिया,निक्की ठाकुर, विनोद सलामे, जितेंद्र ठाकुरिया , सुनील, रोहित सहित युवा साथी उपस्थित थे ।
0 Comments:
Post a Comment