AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- भैंसाखेड़ी श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचे हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा व्यासपीठ का किया पूजन।
भैसाखेड़ी में सुश्री रेखा शास्त्री फिरोजाबाद उत्तरप्रदेश के मुखारबिंद से रामफूल मीणा व समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से भागवत कथा का कार्यक्रम 3 से 9 मार्च चल रहा है जिसमे हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा मुख्यरूप से उपस्थित रहे, व कथा वाचक का स्वागत किया,एवं मुख्य यजमान रामफूल मीणा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया,कार्यक्रम में जिलाउपाध्यक्ष राम बंसल,मंडल अध्यक्ष कमल विधानी,सूरज यादव,वोरवन क्लब अध्य्क्ष जगदीश आसवानी,मिक्की दास,विकास मारण,जमना साहू,नंदू रजक,राकेश मीणा,सुरेश राठौर,माखन दास,महेंद्र शर्मा,मुकेश मीणा,शिब्बू विष्वकर्मा,ओम प्रकाश,मौजूद रहे।
0 Comments:
Post a Comment