AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- एनसीसी कैडेट्स की बी-सर्टिफिकेट की परीक्षा सम्पन्न भोपाल, विदिशा और होशंगाबाद में 1200 कैडेट्स ने दी परीक्षा।
एनसीसी कैडेट्स के एनसीसी कार्यकाल में महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में बी-सर्टिफिकेट की परीक्षा सम्पन्न हुई। भोपाल एनसीसी ग्रुप द्वारा परीक्षा का आयोजन भोपाल, विदिशा और होशंगाबाद के केंद्रों पर किया गया। इन परीक्षा केंद्रों पर लगभग 1200 कैडेट्स ने परीक्षा दी। भोपाल में यह परीक्षा मैनिट और बी.एस.एस कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्रों पर हुई। बी-सर्टिफिकेट परीक्षा को 2 भागों में कराई जा रही है। पहले भाग में कैडेट्स का प्रायोगिक परीक्षण किया गया जिसमें परेड, मानचित्र पढ़ने की कला और विभिन्न प्रकार की बंदूकों का ज्ञान एवं उनके उपयोग आदि का परीक्षण किया गया। इसके बाद दूसरे भाग में लिखित परीक्षा हुई।एनसीसी के 3 वर्षीय पाठ्यक्रम में 2 वर्ष पूर्ण होने पर बी-सर्टिफिकेट की परीक्षा होती है। यह परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कैडेट एनसीसी के सी-सर्टिफिकेट परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होता है। एनसीसी का बी और सी-सर्टिफिकेट धारी व्यक्ति को शासन की विभिन्न योजनाओं और भर्ती में अतिरिक्त लाभ दिया जाता है।
-0-
क्रमांक/631/051
विजय/राजेश बैन
0 Comments:
Post a Comment