AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की कक्षा पहली के अभिभावकों हेतु श्स्वागत एवं परिचय सत्रश् का आयोजन।
ब्रह्मलीन संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब के पावन आशीष एवं उनके उत्तराधिकारी श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के मार्गदर्शन से आज दिनांक 29ण्3ण्2022 को नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल के सभागार में कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाली नन्हीं छात्राओं के अभिभावकों हेतु श्स्वागत एवं परिचय सत्रश् का आयोजन किया गया द्य इस सत्र में शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊए उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानीएसचिव एण्सीण्साधवानीए एकेडमिक डायरेक्टर जय मूर्तिए विद्यालय की प्राचार्य अमृता मोटवानीए प्राथमिक कक्षाओं की कोऑर्डिनेटर रीटा आहूजा एवं कक्षा पहली अएबए एवं स की कक्षा अध्यापिका प्रियंका कपूरए कंचन जगवानी एवं मीनल सिंहद्ध उपस्थित हुईं द्य सर्वप्रथम श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी ने समय से पूर्व पधारे हुए अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं आगामी सत्रों में भी समय से 15 मिनट पूर्व आने का आग्रह किया द्य उन्होंने अपने प्रेरक वक्तव्य में कहा कि वर्तमान समय में सभी के लिए शिक्षा अति महत्वपूर्ण हैद्य पढ़. लिखकर ही व्यक्ति समाज में सम्मान प्राप्त कर सकता हैद्य जिन बच्चों के अभिभावक उनके विद्यार्थी जीवन में उन पर ध्यान देते हैंए वे बच्चे निश्चित ही आगे चलकर उच्च पदों पर पहुँचते हैंद्य बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना अति आवश्यक है द्य व्यवहार कुशलताए वाणी में संयमताए शालीनता व मधुरता आदि संस्कारों और अच्छी शिक्षा पाकर ही बालिकाएँ उच्च पदों पर पहुँचती हैं तथा मनचाहा जीवनसाथी पाकर खुशहाल जीवन जीती हैं द्य
बेटियों के हृदय में करुणा व संवेदनशीलता का भाव अधिक होने से वे सदा अपने माता .पिता की सेवा के लिए तत्पर रहती हैं द्य खुशी की बात है कि लड़कियों ने हर क्षेत्र में अपनी योग्यता साबित कर समाज में बेटियों के प्रति भेदभाव की संकीर्ण मानसिकता को बदल दिया है फलस्वरूप कन्या भ्रूण हत्या जैसे मामले पहले की तुलना में कम हो गए हैंद्य आजकल उन्हें पुलिसए सेनाए बैंकों आदि कई क्षेत्रों में आरक्षण मिलने से वे समाज में अपनी एक नई पहचान बना रही हैंद्य
पाश्चात्य संस्कृति की चकाचौंध से प्रभावित होकर अपने संस्कारों को न छोड़ने का आग्रह करते हुए आपने कहा कि छात्राओं से प्रतिदिन पक्षियों को दाना.पानी दिलवाएं ताकि उनके मन में पक्षियों के प्रति करुणा व संवेदनशीलता की भावना जागृत हो और वे सदा मांसाहार से दूर रहें द्य परमपिता परमेश्वर के प्रति आस्था और विश्वास का भाव जागृत करने के लिए प्रतिदिन आरती करना और प्रार्थना के माध्यम से कृतज्ञता व्यक्त करना सिखाएं ताकि वे किसी भी तरह के तनाव से दूर रहें द्य साथ ही संयुक्त परिवार में रहकर बड़े बुजुर्गों के सानिध्य में अपने नौनिहालों का समुचित ढंग से पालन पोषण होने दें द्य आपने अभिभावकों के रूप में उपस्थित हुई माताओं को सुघड़ गृहणी बनकर किफायत से घर चलाने एवं आकस्मिक निधि के रूप में कुछ बचत करने हेतु प्रेरित किया जिससे उन्हें आवश्यकता पड़ने पर किसी के आगे हाथ फैला कर शर्मिंदा ना होना पड़े द्य बड़े.बड़े होटलों व ठैलों पर स्वच्छता के अभाव में बनी हुई मिलावटी खाद्य सामग्री का सेवन करने की अपेक्षा घर में बने भोज्य पदार्थ ग्रहण करने का अनुरोध किया द्य साथ ही पुरुषों को प्रेरित किया कि वे पत्नी के बीमार होने पर या प्रत्येक रविवार को स्वयं कुछ बनाकर परिवार को खिलाएं ताकि परिवार में आनंद का माहौल रहे द्य
अंत में अप्रैल माह में होने वाले दो सत्रों श्दाना .पानीश् एवं श्माँ मेरी सर्वश्रेष्ठ सखीश् के बारे में जानकारी देते हुए सभी अभिभावकों से इन सत्रों में समय पर उपस्थित होकर अपना सहयोग देने का आग्रह किया द्यसोसायटी के सचिव 7 एण् सी साधवान ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरोनाकाल के 2 वर्ष के पश्चात नन्हीं बिटियाएं नर्सरी से सीधे पहली कक्षा में आ रही हैं । इस विद्यालय में उन्हें शिक्षिकाओं के रूप में माँ जैसा गुरु प्राप्त होगा द्य वे विद्यालय में आर्ट एंड क्राफ्टए डांसए म्यूजिकए इंस्ट्रूमेंट स्पोर्ट्स आदि कई गतिविधियाँ सीखेंगी द्य विद्यालय में समय.समय पर कई सत्रों का आयोजन किया जाता है इसलिए श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के आशीर्वचनों का लाभ लेने हेतु स्वयं भी समय पर पधारें और अपने परिचितों को भी समय पर आने हेतु प्रेरित करें द्य परम श्रद्धेय संतजी के आशीर्वाद से कई विद्यालयों एवं महाविद्यालयों की स्थापना की गई है ताकि लड़कियाँ शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बन सकें द्य
सोसाइटी की एकेडमिक डायरेक्टर सुश्री जयश्री मूर्ति ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी बिटिया की प्रतिभा पूरी तरह निखर सके इसके लिए आपको विद्यालय का पूरा सहयोग करना होगाद्य अपनी बेटियों की नैसर्गिक सुंदरता बनी रहने दें द्य अतिरिक्त साज .सज्जा व तड़क.भड़क से दूर रखें व उन्हें विद्यार्थी जीवन का पूरा आनंद लेने दें द्य
विद्यालय की प्राचार्य अमृता मोटवानी ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि हम सभी अति सौभाग्यशाली हैं कि श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी हमारे बीच उपस्थित हैं द्य वे एक परिवार के मुखिया की तरह हमारा मार्गदर्शन करने हेतु सदा तत्पर रहते हैंद्य हमारा कर्तव्य है कि हम उनके प्रेरक वचनों को अपने व्यवहार में आत्मसात करें ताकि हमारी बिटियाएं भी उन्हें देखकर अच्छी बातों को अपने आचरण में उतार सकेंद्य आपने विद्यालय की पूर्व छात्रा कुमारी भावना चेलानी की गेट 2022 में ऑल इंडिया रैंक 2 की अपार सफलता के बारे में बधाई देते हुए कहा कि बिटिया की इस सफलता ने संपूर्ण विद्यालय को गौरवान्वित किया हैद्य
विद्यालय की कोऑर्डिनेटर सुश्री रीटा आहूजा ने अभिभावकों को विद्यालय की कार्यप्रणाली से संबंधित नियमों से अवगत कराते हुए कहा कि बच्चे के व्यक्तित्व के समुचित विकास हेतु अभिभावकों एवं शिक्षकों का आपसी सहयोग आवश्यक हैद्य उन्होंने विद्यालय की कार्य प्रणाली के समुचित संचालन के लिए अनेक महत्वपूर्ण बातें ;नियमितता व समय बद्धताए शारीरिक स्वच्छताए प्रतिदिन समय सारणी अनुसार कॉपी.पुस्तकें लाना आदिद्ध विस्तार पूर्वक समझाईं साथ ही अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे शाम 5रू00 से 7रू00 बजे के बीच अपनी बिटिया की कक्षा अध्यापिका से अपनी शंकाओं का समाधान कर सकते हैं द्कार्यक्रम के अंत में कक्षा अध्यापिकाओं ने अपना परिचय दिया द्य कार्यक्रम का संचालन कर रही सुश्री मीनल सिंह ने सभागार में उपस्थित समस्त जनों के प्रति आभार प्रदर्शन किया
0 Comments:
Post a Comment