AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- साधु वासवानी महाविद्यालय में एक शाम दिवंगत ट्रस्टियों के नाम........
साधु वासवानी एज्युकेष्नल सोसायटी द्वारा संचालित साधु वासवानी स्वषासी महाविद्यालय में एक शाम दिवंगत ट्रस्टियों के नाम कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 16/03/2022 को महाविद्यालय के मुक्ता आकाष मंच पर साबूमल रिझवानी के आतिथ्य में आयोजित किया गया । विगत दो वर्षाे के कोरोना काल के उपरांत महाविद्यालय में इस कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती पूजन एव ंदिवंगत ट्रस्टियों की फोटो पर माल्यार्पण कर किया गया। इस कार्यक्रम के अतिथि साबूमल रिझवानी, अध्यक्ष पूज्य सिंधी पंचायतं बवससमहम कपतमबजवत का पुष्प्मालाओं से स्वागत किया गया। साधु वासवानी ऐज्युकेष्नल सोसायटी के अध्यक्ष दयालदास डेटानी ने अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया। साधु वासवानी ऐज्युकेष्नल सोसायटी के महासचिव राजेन्द्र मनवानी जी द्वारा महाविद्यालय की स्थापना 1979 से लेकर वर्तमान तक सोसायटी के ट्रस्टियों के योगदान व उनकी भूमिका पर प्रकाष डाला।महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अनिल कुमार सिंह द्वारा महाविद्यालय में संचालित विभिन्न संचालित गतिविधियों जैसे अकादमिक, संास्कृतिक, खेलकूद के बारे में बताया तथा भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी।सर्वप्रथम कार्यक्रम में कोरोना काल में डाॅ.गोविंद राम ज्ञानचंदानी को विषिष्ट कार्य के लिये, डाॅ0 राकेष गुलानी द्वारा षिक्षाविद् एवं हमीदिया महाविद्यालय के प्राचार्य अनिल सेवानी को षिक्षा के क्षेत्र के लिये तथा सरिता देवानी जी ‘‘ विषिष्ट सेवा सम्मान’’ एवं प्रषस्ति पत्र, शाल, श्रीफल से सम्मानित किया गया । दिवंगत ट्रस्टियों को उनके योगदान को याद करते हुए। साबूमल रिझवानी ने अपनी श्रदधांजलि अर्पित की तथा महाविद्यालय को नई ऊँचाई तक ले जाने के लिये हर संभव प्रयास का आष्वासन दिया कार्यक्रम का संचालन कर रही डाॅ0 सुप्रिया दास ने कार्यक्रम आगे बढ़ाते हुए शहर से पधारे गणमान्य नागरिकों के लिये आयोजित म्यूजिक नाईट ’’रूह अनप्लग्ड’’ द्वारा दुधिया प्रकाष से सजे रंग मंच पर विभिन्न मनोरंजक एवं मोहक प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही महाविद्यालय प्रंबधक समिति पदाधिकारी एवं फैकल्टी द्वारा अंताकक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रंबधन समिति ने बाजी मारी साथ ही बच्चों के लिये विभिन्न खेल कार्यक्रम आयोजित कर उत्साहित एवं प्रस्तुुत किया । अंत में साधु वासवानी एज्यूकेष्नल सोसाईटी के अध्यक्ष दयाल दास डेटानी, महासचिव राजेन्द्र मनवानी, सचिव अषोक आडवानी, उपाध्यक्ष सुरेष दरयानी, कोषाध्यक्ष दिनेष वाधवानी, आॅडिटर मुस्कान डेटानी, इंदर कुमार आडवानी, सान्या मनवानी, हेमा वाधवानी एवं प्रचार्य डाॅ. ऐ.के. सिंह व समस्त कालेज स्टाफ इस कार्यक्रम में उपस्थित रहें। सभी ने कार्यक्रम की प्रस्तुतियों की सराहना की।इस कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि एवं विषिष्ट अतिथियों को स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया। स्वाषासी महाविद्यालय की अकादमिक डायरेक्टर डाॅ. सुमन मलिक कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि, विषिष्ट अतिथि एवं गणमान्य प्रबुद्द्यजन व समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया ।
0 Comments:
Post a Comment