AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- झूलण जो मेला के लिए आसवानी ने किया समस्त सिन्धी समाज को आमंत्रित....
5 अप्रेल को होने बाले चेत्रि चाँद एवं सिंधी दिवस के उपलक्ष्य में "झूलण जो मेला" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर आयोजक जगदीश आसवानी ने पूज्य सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष साबुमल रिझवानी को आमंत्रण पत्र देखर उनके माध्यम से संतनगर की पूरी सिन्धी समाज को आमंत्रित किया,व निवेदन किया कि अधिक से अधिक संख्या में सिंधी भाषी कार्यक्रम में उपस्थित हो,कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में छेत्रिय विधायक रामेश्वर शर्मा उपस्थित रहेंगे एवं राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हास्य कलाकार परमानंद प्यासी भी उपस्थित रहेंगे,बच्चे झूलो का भी आनंद ले सकेंगे,कार्यक्रम में भोजन की व्यवस्था भी आयोजक समिति की ओर से रखी गई है,आमंत्रित होने पर साबुमल रिझवानी द्वारा कहा कि आयोजक जगदीश आसवानी का यह कार्य सराहनीय है,अभी तक संतनगर में ऐसा आयोजन नही किया गया,जिसमे सम्पूर्ण सिन्धी समाज मेले के माध्यम से एक जगह एकत्रित हो,सभी से आग्रह करता हु की इस कार्यक्रम में आवश्यक रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराए
0 Comments:
Post a Comment