AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- सजा के बाद चौतरफा हमलों से घिरे दिग्गी,भाजपा प्रवक्ता ने साधा निशाना
- केसवानी बोले अब तो कुछ बोलने को भी बाकि नहीं भोपाल। एक 11 वर्ष पुराने मारपीट के मामले में विशेष अदालत ने एक साल की सजा पा चुके मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर चौतरफा हमलों की बारिश हो गई है। दिग्विजय पर भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जोरदार हमला बोला है। वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी ने कहा कि अब तो अदालत ने उन्हें सजा दे दी है। इसलिए कुछ कहने को बाकि नहीं रहा है। पूर्व सीएम अपराधी करार दे दिए गए हैं। हिंदू विरोधी मानसिकता से हैं ग्रसित : डॉ. केसवानी ने पूर्व सीएम पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि वे आपराधिक मानसिकता से ग्रसित हैं। कभी आतंकवादियों को जी कहते हैं, जाकिर नाईक को शांति का दूत बताते हैं, तो कभी हिंदू आतंकवाद जैसा शब्द गढ़ते हैं। तो कभी संघ पर ही सवालिया निशान खड़े करते हैं। जहां भी भारत या हिंदू धर्म की बात हाेती है, दिग्विजय हमेशा ही विपरीत विचारधारा के साथ खड़े दिखते हैं। ऐसे में अदालत द्वारा उन्हें दोषी करार दिया जाना, न्यायोचित है।
0 Comments:
Post a Comment