AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में इंटेलेक्चुअल प्राॅपर्टी: पेटेंट विषय पर वेबिनार का आयोजन....
बुधवार, दिनांक 16 मार्च, 2022, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के आई.क्यू.ए.सी. एवं लिटरेरी कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में नो अबाऊट इंटेलेक्चुअल प्राॅपर्टी: पेटेंट विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में विषय विषेषज्ञ के रूप में अर्पित जैन, परीक्षक, पेटेंट एवं डिजाइन, पेटेंट आॅफिस, डी.पी.आई.आई.टी., वाणिज्य एवं औद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्देष्य उभरते हुए उद्यमियों के नवाचार के प्रचार एवं विकासात्मक उपायों के निर्माण और कार्यान्वयन को समझाना था।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने कहा कि वर्तमान में डिजीटल क्रांति के समय में हम बौद्धिक संपदा के अधिकार से सामाजिक और तकनीकी लाभ प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि ये किसी अविष्कारक को उसके नवाचार का व्यवसायिक प्रयोग करने की अनुमति प्रदान करता है। साथ ही उससे आय भी प्राप्त होती है। बौद्धिक संपदा का अधिकार किसी अन्य व्यक्ति को किसी व्यक्ति विषेष के अविष्कार का दुरूपयोग करने से रोकता है।विषय विषेषज्ञ अर्पित जैन ने कहा कि साहित्य, विज्ञान, डिजाइन सभी के लिए अलग-अलग प्रकार के बौद्धिक संपदा अधिकार हैं। इन्हें पेटेंट, टेªड मार्क, जी.आई. आदि के नाम से जाना जाता है। आपने इसे प्राप्त करने की विषेष प्रक्रिया को विस्तार से बताया। न्यूनतम व्यय द्वारा व्यक्ति षिक्षण संस्थानों में अपनी बौद्धिक संपदा को सुरक्षित रख सकता है, उन्होंने महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं और छात्राओं की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया और कार्यक्रम कें अंत में एक क्वीज़ के माध्यम से जानकारियां साझा की।महाविद्यालय प्रबंधन ने इस सफल आयोजन हेतु आई.क्यू.ए.सी. एवं लिटरेरी कमेटी को हार्दिक बधाई देकर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment