AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- सेक्टर बैठकों में की जा रही स्वास्थ्य कार्यक्रमों की साप्ताहिक समीक्षा जिले के 28 सेक्टरों में आयोजित की गई बैठकें।
स्वास्थ्य कार्यक्रमों की नियमित समीक्षा के लिये सेक्टर बैठकों का आयोजन शनिवार को सेक्टर स्तरीय स्वास्थ्य संस्थाओं में किया गया।बैठकों में 3 से 10 मार्च तक संचालित श्रवण सप्ताह, असंचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम, आई.एच.आई.पी., आर.सी.एच. पोर्टल, ए.एन.सी का शीघ्र पंजीयन, हाईरिस्क चिह्नांकन, सी.एम. हेल्पलाईन प्रकरणों, अंकुर पौधारोपण कार्यक्रम, नवजात गृह आधारित देखभाल सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि जिले में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की मॉनिटिरिंग एवं पाई गई कमियों के निराकरण हेतु साप्ताहिक समीक्षा बैठकों का नियमित रूप से आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं संचालित कार्यक्रमों के डेटा एवं मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन पर चर्चा की जा रही है। बैठकों में आशा कार्यकर्ता, ए.एन.एम., एम.पी.डब्ल्यू, सेक्टर सुपरवाईजर, सेक्टर मेडिकल अधिकारी सहित कार्यक्रमों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठकों का समन्वय जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया जाता है। जिसमें प्रति सप्ताह हेतु निर्धारित एजेण्डा अनुसार चर्चा की जाती है । प्रशासकीय सुविधा की दृष्टि से बैरसिया विकासखण्ड अंतर्गत सेक्टर ललरिया, नजीराबाद, रूनाहा, गुनगा , धमर्रा, विकासखण्ड फंदा अंतर्गत आदमपुर, अरवलिया, मुगालिया हाट, खजूरी सड़क, बालमपुर, रातीबड़, मिसरोद एवं शहरी क्षेत्र अंतर्गत कोलार, सिविल डिस्पेंसरी अहमदाबाद, सिविल डिस्पेंसरी पंचशील नगर, सिविल डिस्पेंसरी 1100 क्वाटर, सिविल डिस्पेंसरी बरखेड़ा पठानी, सिविल डिस्पेंसरी पिपलानी, सिविल डिस्पेंसरी आनंद नगर, सिविल डिस्पेंसरी रूकमाबाई मास्टर लाल सिंह चिकित्सालय, इंदिरागांधी चिकित्सालय, कमला नेहरू चिकित्सालय, काटजू चिकित्सालय, यू.पी.एच.सी. कोकता, यू.पी.एच.सी. कोलुआ, जे.एन.एच चिकित्सालय को सेक्टरों के रूप में विभाजित किया गया ।
-0-
क्रमांक/623/043
विजय/अरुण राठौर
0 Comments:
Post a Comment