728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- एसएचआईएम में 26 कंपनियों और 1100 से अधिक विद्यार्थियों के साथ प्लेसमेंट उत्सव समापन।

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- एसएचआईएम में 26 कंपनियों और 1100 से अधिक विद्यार्थियों के साथ प्लेसमेंट उत्सव समापन।


संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने ट्रेडिशनल कॉलेजो के लिए अपना पहला मेगा कैंपस ड्राइव 2022 सफलतापूर्वक आयोजित किया । यह अभियान 23 फरवरी से 4 मार्च 2022 तक विद्यार्थियों और रिक्रूटर्स के लिए सबसे अच्छा मंच प्रदान करने के लक्ष्य के साथ निर्धारित किया गया था।


लगभग 40 से अधिक एचआर रिक्रूटर्स और विशेषज्ञों ने युवाओं को रोजगार देने के अपने विचारों और कारणों को साझा करके कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। पूरे अभियान में सहायक स्तंभ संस्थान के प्रबंध निदेशक  हीरो ज्ञानचंदानी  और निदेशक डॉ आशीष ठाकुर थे। सात दिवसीय मेगा कैंपस ड्राइव में भाग लेने के लिए 1100 से अधिक विद्यार्थियों ने एसएचआईएम की वेबसाइट पर पंजीकरण कराया। वहीं संस्थान ने मेगा कैंपस ड्राइव की शुरुआत एआई और रोबोटिक्सए वित्तीय सेवा प्रदाताए स्टॉक ट्रेडिंगए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंटए मार्केटिंग फर्म और कंसल्टेंसी सर्विसेज जैसे उद्योगों से की। जिसमेंए जस्ट डायल लिमिटेडए टेक्नोटास्क बिजनेस सॉल्यूशंसए स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेडए एक्सपे सॉफ्टवेयर सर्विसेज एलएलपीए वेल्को मीडिया प्राइवेट लिमिटेडए मंदोत सिक्योरिटीजए अनोवा सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेडए ओराइ रोबोटिक्सए एनजे इन्वेस्टमेंट्सए बजाज कैपिटलए और यशश्वी अकादमी मैनेजमेंट ने प्लेसमेंट ड्राइव के शुरुआती 2 दिनों में भाग लियाए जिसमें 500 से अधिक छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। पिछले दो दिनों के शानदार प्रदर्शन के बादए प्लेसमेंट उत्सव के तीसरेए चौथे और पांचवें दिन यानी 25 से 28 फरवरी 2022 तक आईटीए विज्ञापनए रियल एस्टेटए जैसे विभिन्न क्षेत्रों में 700 से अधिक यूजी और पीजी विद्यार्थियों के लिए नौकरी की संभावनाएं प्रस्तुत की गईं। सलाहकार प्रबंधन परामर्शए शिक्षा प्रौद्योगिकीए विनिर्माणए स्टॉक ट्रेडिंगए स्टाफिंग और परामर्श जैसे सेक्टर्स में से नेटलिंक सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेडए वी ग्रुप इंकॉर्पोरेशनए स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट प्राइवेट लिमिटेडए माहेश्वरी एडवरटाइजिंगए होम स्फीयर रियल एस्टेटए ऐशानी प्लेसमेंट सर्विसेजए एपीटी कोचिंगए जियोवानी फर्नीचरए मैजेस्टिक बासमती राइस प्राइवेट लिमिटेडए वासिस्ट बिज़नेस सोलूशन्सए आर्टेकए इंवेस्टफेर रिसर्चए और मैग्नम ग्रुप ने मेगा कैंपस ड्राइव शुरुआत की।  मेगा कैंपस ड्राइव के छठें और सातवें दिन यानी 3 और 4 मार्चए 2022 को शिक्षा में अग्रणी जारो एजुकेशन और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन कंपनी सदरलैंड ग्लोबल सर्विसेज द्वारा 350 से अधिक विद्यार्थियों के साथ इस अभियान का समापन किया गया। ण्80 लाख तक के उच्चतम पैकेज के साथ लगभग 150 से अधिक विद्यार्थियों को पुणेए कोलकाताए इंदौरए जबलपुरए गुवाहाटीए रायपुरए भोपालए भिलाई और पूरे भारत में अन्य स्थानों के लिए चुना गया था। रिक्रूटर्स ने महामारी के प्रभाव के बावजूद इस तरह के एक मेगा कार्यक्रम के आयोजन के लिए एसएचआईएम टीम की प्रशंसा की। प्रतिभागियों की संख्या काफी आशाजनक थीए और सभी रिक्रूटर्स ने उत्कृष्टता एवं एसएचआईएम की प्रतिबद्धता की प्रशंशा करते हुए संस्थान और आयोजन विद्यार्थी समिति में विश्वास जताया। 

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- एसएचआईएम में 26 कंपनियों और 1100 से अधिक विद्यार्थियों के साथ प्लेसमेंट उत्सव समापन। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com