AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भोपाल की चिकित्सक डॉ. कामिनी मेहरा को भोपाल वासियों की तरफ से
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डॉ. मेहरा को प्रणाम कोविड के पीक में पीड़ितों को उबारने का अदम्य साहस घर क्या, एक साल के बच्चे को छोड़कर पीड़ितों की मदद में जुटी रहीं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भोपाल की चिकित्सक डॉ. कामिनी मेहरा को भोपाल वासियों की तरफ से प्रणाम करते हैं। डॉ. मेहरा ने कोरोना के पीक में अपने दुधमुंहे बच्चे को भी छोड़ दिया और अपनी टीम के साथ एक-एक मरीज को 150 शासकीय और निजी अस्पतालों से उपचार करवाया। डॉ. मेहरा बताती हैं कि कोरोना महामारी के दौरान मेरे और मेरी टीम द्वारा अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन समाज की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए किया गया। हमने अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को ताक पर रखकर दिन-रात एक करते हुए भोपाल जिले के 150 निजी एवं शासकीय अस्पतालों से दिन में तीन बार कोरोना की रिपोर्टिंग की ताकि सभी को टाईम पर सही इलाज एवं सेवायें मुहैया हो सकें और कोविड की स्थिति के अनुसार आगे के लिये सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सकें। कोविड-19 महामारी के दौरान उत्कृष्ट सेवायें देने वालों में से एक डिस्ट्रिक्ट एपिडिमियो-लॉजिस्ट डॉ. कामिनी मेहरा एवं उनकी टीम ने जनसमुदाय को कोरोना से बचाने के लिये दिन-रात कार्य किया। डॉ. मेहरा की 15 सदस्यीय टीम में 9 महिलाएं हैं सभी ने बढ़-चढ़ कर समाज हित में कार्य किया। डॉ. मेहरा ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मैंने स्वास्थ्य विभाग में ज्वाइनिंग दी उस समय स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मैं थोड़ा घबराई भी, क्योंकि मेरा एक साल का छोटा बच्चा था लेकिन जब मैंने कोरोना की स्थिति के बारे में विचार किया तो मुझे लगा कि मेरे परिवार से ज्यादा मेरी आवश्यकता समाज को है। मुझे समाज की सेवा करना चाहिए। फिर मैंने अपनी टीम के साथ बिना भय के स्वयं को समाज सेवा में लगा दिया। उसी दौरान मेरा एक साल का बेटा कोविड पॉजिटिव हो गया और मैं और मेरे पति भी कोविड पॉजिटिव हो गये फिर भी मैंने हार नहीं मानी और 15 दिन की जगह 7 दिन में ही दोबारा अपने कर्तव्य स्थल पर वापिसी की। मेरी टीम ने भी मेरा साथ दिया, सभी के द्वारा बिना छुटटी लिये 150 अस्पतालों से कोविड पॉजिटिव, भर्ती मरीज, डिस्चार्ज मरीज एवं कोविड से मृत्यु का डेटा प्रतिदिन 3 बार लिया जाता था।डॉ. मेहरा द्वारा जीनोम सिक्वेंसिंग के दौरान डेल्टा वायरस पॉजिटिव मरीज के घर विजिट भी किया गया। डॉ. मेहरा ने बताया कि मेरी टीम ने ठाना था कि किसी भी स्थिति में हार नही मानेंगे और जनसमुदाय की सुरक्षा करेंगे। डॉ. मेहरा ने कोरोना काल के दौरान पूरे शहर में स्वास्थ्य परीक्षण वितरण का कार्य कर रही 30 टीमों का मार्गदर्शन भी किया ताकि होम आइसोलेशन वाले मरीजों को भी कोई परेशानी न हो।
0 Comments:
Post a Comment