AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब ने किया उपभोक्ताओं को जागरूक.....
विश्व उपभोक्ता दिवस पर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब के संरक्षक रामेश्वर शर्मा के निर्देश व अध्यक्ष जगदीश आसवानी के नेतृत्व में उपभोक्ता दिवस मनाया गया,व क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी द्वारा कहा कि प्रत्येक उपभोक्ता अपने अधिकार को जाने ओर उसका उपयोग करे,यह जगृति आवश्यक है,उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए विभिन्न माध्यमों जैसे टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रहे है,जागरूक रहे और सानन्द रहे,भारत मे भी बिभिन्न विज्ञापनों के जरिये जैसे "जागो ग्राहक जागो" से भी लोगो को जागरूक किया जा रहा है,इस खास मौके पर शेट्टी चंदनानी,रविनारायन सतानी,हिमांशू मौजूद रहे
0 Comments:
Post a Comment