728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- साधु वासवानी महाविद्यालय की छात्राओं ने लगाई स्वनिर्मित वस्त्रों की प्रदर्शिनी......

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- साधु वासवानी महाविद्यालय की छात्राओं ने लगाई स्वनिर्मित वस्त्रों की प्रदर्शिनी......


संत हिरदाराम नगर स्थित । साधु वासवानी स्वशासी महाविद्यालय की फैशन डिजाइनिंग विंग की छात्राओं द्वारा महाविद्यालय के फैशन विभाग में यूफोरिया सांस्कृतिक महोत्सव के अंतर्गत स्वर्निमित वस्त्रों की प्रदर्शिनी का आयोजन किया । प्रदर्शिनी में एक ओर जहां भारतीय सांस्कृतिक की झलक दिखाते राजा-रजवाडोें की वेश भूषा दिखाई गई तो दूसरी ओर मार्डन ड्र्ेस ने भी लोगों को अकृर्षित किया । प्रदर्शिनी में जहां एक ओर राजिस्थान की झलक देखने को मिली तो दूसरी ओर गुजरात तथा म0प्र. के रंगविरंगे पहनावे देखने को मिले । प्रदर्शिनी का उद्घाटन साधु वासवानी एज्यु0 सासायटी के अध्यक्ष दयालदास डेटानी द्वारा किया गया । उनके साथ साथ  सोसाइटी के महासचिव राजेन्द्र मनवानी, कोषाध्यक्ष दिनेश वाधवानी महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. ए.के. सिंह ने प्रदर्शिनी का अवलोकन किया तथा छात्राओं के कार्य की बहुत सराहना की अध्यक्ष महोदय ने सभी प्रकार के वस्त्रों में उनकी लागत एवं आने वाली परेशानियों संबंधी चर्चा की । विद्यार्थियों द्वारा किए गए कार्यों की खुलकर तारीफ की । महासचिव  मनवानी जी ने बताया कि वस्त्रों के इस अनूठे प्रयास की प्रशंसा की तथा शुभकामनाऐं दी ।कार्यक्रम की संयोजक फैशन डिजाइनर ममता चैबे एवं नेहा शर्मा तथा डाॅ0 अभिलाषा ठाकुर समिति सदस्या रही । प्रदर्शिन में निकिता मांझी, निधि राजपूत, आशा देवी, लक्ष्मी बलवानी, आरती मालवीय अन्य छात्राओं द्वारा प्रदर्शन का महाविद्यालय के स्टाफ के साथ साथ बैरागढ़ व बेहटा गांव के निवासियों ने भी अवलोकन किया ।़ इस अवसर पर  सभी प्राध्यापक/सहा0प्रा0 ,  एनसीसी अधिकारी लेफ्टिेनेट सतीश शर्मा महाविद्यालय महाविद्यालय  स्टाफ, व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे ।  


 

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- साधु वासवानी महाविद्यालय की छात्राओं ने लगाई स्वनिर्मित वस्त्रों की प्रदर्शिनी...... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com